Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में Coronavirus के 263 नए मामले सामने आए, किसी मरीज की मौत नहीं

गुजरात में Coronavirus के 263 नए मामले सामने आए, किसी मरीज की मौत नहीं

गुजरात में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 263 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,66,297 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 18, 2021 21:52 IST
Guj reports 263 fresh COVID-19 cases; 270 recover,no new death- India TV Hindi
Image Source : PTI गुजरात में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 263 नए मामले सामने आए।

अहमदाबाद: गुजरात में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 263 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,66,297 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। राज्य में अब तक कुल 4403 मरीजों की मौत हो चुकी है। विभाग के बयान के अनुसार, राज्य में 270 और रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,60,198 हो गई। गुजरात में मरीजों के ठीक होने की दर अब 97.71 प्रतिशत है। विभाग ने कहा कि राज्य में अब 1,696 मरीजों का इलाज चल रहा है। गुजरात में अब तक लगाए गए टीकों की कुल संख्या बढ़कर 8.08 लाख हो गई है। 

इस बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के मामले में अमेरिका और इंग्लैंड के बाद भारत, दुनिया भर में तीसरे स्थान पर है। मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे तक देश भर में 94 लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना योद्धाओं को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है।

उसने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दर में भी पिछले सात दिनों में लगातार कमी आयी है। एक फरवरी को यह 1.89 प्रतिशत थी जो गिर कर बृहस्पतिवार को 1.69 प्रतिशत रह गयी। प्रांतों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, 18 फरवरी को सुबह आठ बजे तक 1,99,305 टीकाकरण सत्रों में टीके की कुल 94,22,228  खुराक के इंजेक्शन लाभार्थियों को लगाये गये हैं। इनमें 61,96,641 स्वास्थ्यकर्मी (पहली खुराक), 3,69,167 स्वास्थ्यकर्मी (दूसरी खुराक) और 28,56,420 कोरोना योद्धा (पहली खुराक) शामिल हैं। 

मंत्रालय ने बताया कि देश में 16 जनवरी से शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण अभियान के 28 दिन पूरे होने के बाद 13 फरवरी से उन लोगों को टीके की दूसरी खुराक का इंजेक्शन लगना शुरू हो गया है जिन्होंने कम से कम 28 दिन पहले पहली खुराक ली थी। कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ। टीकाकरण के 33वें दिन (18 फरवरी) को 7,932 सत्रों में टीके के  4,22,998 खुराक के इंजेक्शन लगाए गए। इनमें से 3,30,208 लोगों को पहली खुराक जबकि 92,790  लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई। 

मंत्रालय ने बताया कि टीके की दूसरी खुराक लेने वालों में से 58.20 प्रतिशत लोग सात राज्यों से हैं। अकेले कर्नाटक में 14.74 प्रतिशत (54,397 खुराक) इंजेक्शन लगे हैं। मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार तक करीब 1.06 करोड़ (1,06,56,845) लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement