Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में Coronavirus संक्रमण के 380 नए मामले आए, 296 मरीज ठीक हुए

गुजरात में Coronavirus संक्रमण के 380 नए मामले आए, 296 मरीज ठीक हुए

गुजरात में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 380 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,68,147 हो गए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 24, 2021 21:43 IST
Guj: 380 new COVID-19 cases, 296 patients recover, one dies
Image Source : PTI गुजरात में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है।

अहमदाबाद: गुजरात में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 380 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,68,147 हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इसी अवधि में 296 और रोगियों के संक्रमण से उबरने के बाद राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,61,871 हो गई। वहीं, अहमदाबाद में कोविड-19 के एक मरीज की मौत के साथ राज्य में इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,407 हो गई। 

विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्य में फिलहाल 1,869 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 33 की हालत नाजुक बनी हुई है। इसके साथ ही गुजरात में मरीजों के ठीक होने की दर 97.66 प्रतिशत हो गई है। इसमें कहा गया है कि गुजरात में अब तक 8,16,238 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई है, जबकि 74,457 को दूसरी खुराक मिली है। इस बीच, केंद्र शासित प्रदेश दादरा नागर हवेली में बुधवार को कोविड​​-19 के दो नए मामले सामने आए हैं। 

वही, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 13,742 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,30,176 हो गई। इनमें से 1,07,26,702 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 104 और लोगों की मौत से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर  1,56,567 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,07,26,702 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.25 प्रतिशत हो गई।

वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है। देश में अभी 1,46,907 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.33 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 23 फरवरी तक 21,30,36,275 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है। इनमें से 8,05,844 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई थी। इस बीच  केन्द्र ने महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्थिति से निपटने में मदद के लिए अपने उच्च स्तरीय दल भेजे हैं।

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail