Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. Video: बाल-बाल बचा दूल्हा, पटाखे फटने से बग्गी में लगी भयानक आग

Video: बाल-बाल बचा दूल्हा, पटाखे फटने से बग्गी में लगी भयानक आग

मौके पर आनन-फानन की स्थिति पैदा हो गई लेकिन अच्छी बात यह रही कि घटना में किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ।

Reported by: Nirnay Kapoor @nirnaykapoor
Published : December 14, 2021 22:37 IST
Video: बाल-बाल बचा दूल्हा, पटाखे फटने से बग्गी में लगी भयानक आग
Image Source : INDIA TV Video: बाल-बाल बचा दूल्हा, पटाखे फटने से बग्गी में लगी भयानक आग

Highlights

  • पटाखे फटने से बग्गी में लगी भयानक आग
  • आग लगने के बाद बाल-बाल बचा दूल्हा
  • घटना में किसी की जान को नहीं हुआ नुकसान

पंचमहल (गुजरात): पटाखों का इस्तेमाल वातावरण को नुकसान पहुंचाने के अलावा और कितना ज्यादा खतरनाक हो सकता है, इस बात का अंदाजा हमें मिली एक वीडियो से लगाया जा सकता है। यह वीडियो गुजरात के पंचमहल जिले की है। दरअसल, यहां एक शादी कार्यक्रम था, जिसमें सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। दूल्हा बग्गी पर चढ़ चुका था लेकिन फिर अचानक बग्गी में आग लग गई।

मौके पर आनन-फानन की स्थिति पैदा हो गई लेकिन अच्छी बात यह रही कि घटना में किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ। अब आप सोच रहे होंगे कि इस घटना का पटाखों से क्या लेना देना है। दरअसल, बग्गी में पटाखों के कारण ही आग लगी थी। बग्गी में रखे पटाखे बाहर फटने के बजाए अंदर ही फट गए, जिसके बाद उसमें आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि लोग डर गए। 

हालांकि, काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बैग्गी में बैठे दूल्हे को पहले ही उससे उतार लिया गया था। लेकिन, वीडियो में देखा जा सकता है कि आग काफी ज्यादा थी। मौके पर स्थिति गंभीर हो गई थी।

देखिए वीडियो-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement