Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. VIDEO: गुजरात में दूल्हे ने ऐसा छपवा लिया अपनी शादी का कार्ड, अब हर तरफ हो रही है चर्चा

VIDEO: गुजरात में दूल्हे ने ऐसा छपवा लिया अपनी शादी का कार्ड, अब हर तरफ हो रही है चर्चा

गुजरात में एक दूल्हे ने अपनी शादी का ऐसा कार्ड छपवा लिया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है। इस कार्ड में यूपी के सीएम योगी का चर्चित बयान बटोगे तो कटोगे छपा हुआ है। देखें कार्ड का वीडियो-

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Nov 10, 2024 18:34 IST, Updated : Nov 10, 2024 18:45 IST
unique invitation card
शादी का अनोखा कार्ड

गुजरात के भावनगर के महुवा के वांगर गांव में शादी समारोह के आमंत्रण पत्र की खूब चर्चा हो रही है। इस कार्ड जिसे गुजराती में कंकोत्री कहते हैं उसमें यूपी के सीएम योगी का नारा 'बटोगे तो कटोगे' का नारा हिंदी में लिखा गया है। साथ ही कार्ड पर पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर भी छपी है। यह आमंत्रण पत्र बीजेपी कार्यकर्ता ने अपने विवाह समारोह के लिए छपवाया है जिसमें यह नारा लिखा गया है। इस कार्ड को देखकर लोगों के बीच चर्चा हो रही है और कार्ड वायरल हो गया है।

देखें कार्ड

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस वक्त 'बटोगे तो कटोगे' नारा चर्चा में है। महुवा तालुका के वांगर गांव में एक बीजेपी कार्यकर्ता के घर 23 तारीख को होने वाली शादी भी इस बयान को लेकर चर्चा में है।  "बटोगे तो कटोगे" का नारा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया था, जिसपर राजनीति जारी है और साथ ही यह नारा गुजरात तक पहुंच गया है और निमंत्रण पत्र तक में भी इसने अपनी जगह बना ली है। हालांकि, शादी के इस अनोखे निमंत्रण पत्र (कंकोत्री) में स्वच्छता अभियान और स्वदेशी अपनाओ भी लिखा है।  

क्यों छपवाया ऐसा कार्ड

दूल्हे के भाई परेशभाई सेलाणा ने इसके पीछे की वजह बताई है, इस अनोखे कार्ड के बारे में उन्होंने कहा, ''हमारे घर पर शादी है और हमने मोदी जी और योगी जी की फोटो 'बंटोगे तो कटोगे' संदेश के साथ कार्ड छपवाया है। हम इस कार्ड के जरिए पूरे देश में यह मैसेज देना चाहते हैं कि पीएम मोदी और योगी जी का जो सपना है, वह साकार हो और समाज में जागरूकता आए।'' इस कार्ड के पहले पेज पर अयोध्या के राम मंदिर के रामलला की तस्वीर छपी है, जबकि सबसे पीछे वाले पेज पर बटोगे तो कटोगे वाले नारे के साथ पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर लगी हुई है।

(गुजरात से महेंद्र प्रसाद की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement