Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. Grishma Vekaria Murder Case: ग्रीष्मा हत्याकांड मामले में जज ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई, कहा-यह 'रेयरेस्ट ऑफ द रेयर' केस

Grishma Vekaria Murder Case: ग्रीष्मा हत्याकांड मामले में जज ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई, कहा-यह 'रेयरेस्ट ऑफ द रेयर' केस

सूरत के बहुचर्चित ग्रीष्मा हत्या मामले में सेशंस कोर्ट ने आरोपी फेनिल को फांसी की सजा सुनाई है। निर्णय सुनाते हुए जज ने कहा 'दंड देना सरल नहीं पर ये रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस है।'

Edited by: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published on: May 05, 2022 14:45 IST
Grishma Vekaria Murder Case- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Grishma Vekaria Murder Case

Grishma Vekaria Murder Case: सूरत के बहुचर्चित ग्रीष्मा हत्या मामले में सेशंस कोर्ट ने आरोपी फेनिल को फांसी की सजा सुनाई है। प्रेमिका ग्रीष्मा का दिनदहाड़े बीच सड़क पर गला काट दिया था। निर्णय सुनाते हुए जज ने कहा 'दंड देना सरल नहीं पर ये रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस है।' इस तरह के केसेज़ के लिए 'वेबसीरीज' की भूमिकाओं पर भी सवाल उठाए।

सूरत शहर के पासोदरा में दिनदहाड़े हुई कॉलेज छात्रा ग्रीष्मा वेकरिया की हत्या के मामले में सेशन कोर्ट ने आरोपी फेनिल गोयाणी को फांसी की सजा सुना दी। फैसले के दौरान कोर्ट में ग्रीष्मा के परिजन भी मौजूद थे। बीते 23 अप्रैल को हत्यारे फेनिल को दोषी करार दिया गया था। कोर्ट ने हत्या के 69 दिनों में ही सुनवाई पूरी कर अपना फैसला सुनाया है। किसी हत्या मामले में यह सूरत में अब तक की सबसे तेज सुनवाई है। बहुचर्चित हत्याकांड मामले में पुलिस ने हत्या के सात दिन बाद ही जांच पूरी कर आरोपी फेनिल गोयाणी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी थी। इसके बाद 28 फरवरी से कोर्ट में डे टू डे सुनवाई शुरू हुई। 6 अप्रैल तक 105 पंच-गवाहों के बयान दर्ज किए गए।

दिनदहाड़े गला रेतकर कर दी थी हत्या

कामरेज के पासोदरा निवासी कॉलेज छात्रा ग्रीष्मा वेकरिया 12 फरवरी को जब कॉलेज से लौट रही थी, तभी एक तरफा प्रेम में पागल फेनिल गोयाणी ने उसका पीछा किया। ग्रीष्मा जब अपने घर के पास पहुंची तो फेनिल ने उसे पकड़ लिया और गला रेत कर उसकी हत्या कर दी थी। वहीं ग्रीष्मा के चाचा और भाई पर भी चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। कोर्ट ने हत्या के वीडियो 35 बार देखे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement