गोधरा: गोधरा शहर के बमरोली रोड पर अरिहंत नगर और गदुकपुर क्षेत्र में 14 जनवरी की रात चोरों ने आश्रय सोसायटी में धावा बोल दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, पूरे गुजरात में लोगों ने बड़े उत्साह के साथ उत्तरायण पर्व मनाया। वहीं गोधरा शहर में रहने वाले अधिकांश लोग उत्तरायण का त्यौहार मनाने के लिए अपने गांव चले गए। इस बीच चोरों का गिरोह एक्टिव हो गया। घरों में ताले लगे देखकर उन्होंने चोरी का प्लान बना लिया। 14 जनवरी को चोरों ने गोधरा शहर के बमरोली रोड इलाके के कई घरों को निशाना बनाया।
अरिहंत नगर में घर को बनाया निशाना
चोरों ने अरिहंत नगर में एक रिहायशी घर को निशाना बनाया। गोधरा शहर के बमरोली रोड पर एक लाख से अधिक की नकदी चोरी कर ली गई। चोरों की हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं गडुकपुर चौकड़ी में आशरा विला सोसायटी में भी कुछ ऐसे ही संदिग्ध लोगों की हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं।
चोरों ने कड़ाके की ठंड और लोगों के घरों में ताले लगे होने का फायदा उठाया और घटना को अंजाम दिया। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।