Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. भुज में 500 फिट गहरे बोरवेल में गिरी युवती, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

भुज में 500 फिट गहरे बोरवेल में गिरी युवती, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कच्छ के भुज में 500 फिट गहरे बोरवेल में 18 वर्षीय युवती गिर गई है। युवती को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है।

Edited By: Amar Deep
Published : Jan 06, 2025 12:37 IST, Updated : Jan 06, 2025 14:31 IST
500 फिट गहरे बोरवेल में गिरी युवती।
Image Source : INDIA TV 500 फिट गहरे बोरवेल में गिरी युवती।

कच्छ: गुजरात के भुज में एक युवती के बोरवेल में गिरने का मामला सामने आया है। घटना कंडेराई गांव की बताई जा रही है, जहां ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि युवती 500 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई है। वहीं सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम भी बचाव कार्य में जुट गई है। भुज फायर डिपार्टमेंट की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। मौके पर एसडीएम समेत पुलिस के अधिकारियों का काफिला भी पहुंच गया है। वहीं गांधीनगर से एनडीआरएफ की टीम के भी आने की जानकारी मिल रही है, जो थोड़ी देर में पहुंचेगी।

बोरवेल से आधे घंटे तक दी आवाज

मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा सुबह करीब 6 बजे के आस-पास का बताया जा रहा है। अभी तक बोरवेल के अंदर गिरी युवती की स्थिति कैसी है, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पा रही है। युवती की पहचान इंदिराबेन कानजी मीणा के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि सुबह 6 बजे के करीब घर वालों को पास में ही मौजूद बोरवेल से आवाज सुनाई दी। इसके बाद परिजन बोरवेल के पास पहुंचे तो देखा कि आवाज बोरवेल से ही आ रही थी। करीब आधे घंटे तक बचाओ-बचाओ की आवाज आती रही और फिर आवाज आनी बंद हो गई। 

युवती को दिया जा रहा ऑक्सीजन सपोर्ट

उन्होंने बताया कि परिवार वालों ने पुलिस और प्रशासन को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। अभी भी युवती को बचाने का काम किया जा रहा है। युवती को बोरवेल के अंदर ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जा रहा है। जैसे ही कुछ आगे काम होता है तो इसकी सूचना दी जाएगी। कैमरे में युवती दिख रही है, लेकिन अभी भी रेस्क्यू का काम चल रहा है। (इनपुट- अली चाकी)

यह भी पढ़ें-

पटना में खुदाई से निकला 500 साल पुराना शिव मंदिर, जमीन धंसने से हुआ खुलासा; लोगों ने शुरू की पूजा

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement