Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. सूरत की इमारत में गैस सिलेंडर में लगी आग, 7 लोग झुलसे, अस्पताल में कराए गए भर्ती

सूरत की इमारत में गैस सिलेंडर में लगी आग, 7 लोग झुलसे, अस्पताल में कराए गए भर्ती

गुजरात के सूरत जिले में स्थित एक इमारत में आग लगने की घटना देखने को मिली है। यहां गैस सिलेंडर में लगी आग के कारण 7 लोग झुलस गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Nov 20, 2024 14:51 IST, Updated : Nov 20, 2024 14:51 IST
Gas cylinder caught fire in a building in Surat 7 people got burnt admitted to hospital
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

गुजरात के सूरत में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला है। यहां बुधवार की सुबह एक इमारत में गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद 7 लोग झुलस गए। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना कतारगाम इलाके में स्थित कृष्णा कॉम्प्लेक्स इमारत की दूसरी मंजिल पर सुबह करीब 6 बजे हुई है। उन्होंने बताया कि इमारत के एक छोटे से कमरे में मौजूद 18 से 27 वर्ष की आयु के सात लोग झुल गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि इसकी सूचना उन्हें सुबह 6.18 बजे मिली थी।

दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू

घटना की सूचना मिलने के बाद आग पर काबू पाने के लिए तीन दमकल केंद्रों से 6 गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया और आग बुझाने का कार्य एक घंटे में पूरा कर लिया गया। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल से तीन गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। इस मामले की आगे की कार्रवाई का जी रही है। बता दें कि बीते दिनों गुजरात में एक और ऐसा ही मामला देखने को मिला था, जहां चलती ट्रेन में आग लग गई थी। जानकारी के मुताबिक गुजरात के भरूच और अंकलेश्वर के बीच चलती ट्रेन में यह आग लगने की घटना देखने को मिली थी।

बीते दिनों ट्रेन में लगी थी आग

इस दौरान मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी। यह आग भरूच जिले के सिल्वर ब्रिज के पास लगी थी। ट्रेन में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से अचानक आग लग गई। इसके बाद ट्रेन से धुआं निकलता देख यात्री घबरा गए और ट्रेन से उतरकर नीचे आ गए। इस दौरान ट्रेन को 45 मिनट तक रोकना पड़ा। सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड के साथ-साथ पुलिस भी मौजूद रही। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बता दें कि यह ट्रेन मुंबई से अमृतसर जा रही थी। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग और ट्रेन कर्मियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail