भरूच: गुजरात के भरूच जिले में एक फैक्टरी में धमाके का मामला सामने आया है। यहां फैक्टरी में धमाका होने से काम कर रहे चार मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार दोपहर को गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर जीआईडीसी क्षेत्र में एक इंडस्ट्रियल यूनिट के स्टोरेज टैंक में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट की चपेट में आने से चार श्रमिकों की मौत हो गई।
चार लोगों की हुई मौत
भरूच के पुलिस अधीक्षक मयूर चावड़ा ने कहा कि विस्फोट उस समय हुआ, जब श्रमिक औद्योगिक अपशिष्ट उपचार करने वाली कंपनी ‘डिटॉक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के परिसर में एक भंडारण टैंक के ऊपर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। घटना की जानकारी देते हुए अंकलेश्वर के एसडीएम बी ए जडेजा ने कहा कि डिटॉक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में धमका हुआ है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हैदराबाद की कंपनी में विस्फोट
एक अन्य मामले में हैदराबाद की एक दवा कंपनी में रिएक्टर में विस्फोट के कारण अचानक आग लग गई। इस घटना में 42 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय घटी जब चार कर्मचारी रिएक्टर की मरम्मत कर रहे थे। सुरराम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घायल श्रमिकों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। (इनपुट- एजेंसी)
यह भी पढ़ें-
बाइक से आए और दूल्हे पर चला दी गोली, भागकर बचाई जान; CCTV फुटेज आया सामने
महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारी, देशभर से शामिल होंगे 400 साधु-संत; कई VVIP के भी नाम