Friday, February 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. इश्क ने आशिक से बनाया आरोपी, लड़की के चक्कर में पूर्व विधायक का बेटा बना चेन स्नैचर; देखें CCTV फुटेज

इश्क ने आशिक से बनाया आरोपी, लड़की के चक्कर में पूर्व विधायक का बेटा बना चेन स्नैचर; देखें CCTV फुटेज

अहमदाबाद के घाटलोडिया में पुलिस ने एक शख्स को चेन स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि प्रेमिका के खर्चे ज्यादा होने की वजह से उसने चेन स्नैचिंग की थी। आरोपी की पहचान पूर्व विधायक के बेटे के रूप में हुई है।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Amar Deep Published : Jan 31, 2025 22:21 IST, Updated : Jan 31, 2025 22:21 IST
पूर्व विधायक का बेटा बना चेन स्नैचर।
Image Source : INDIA TV पूर्व विधायक का बेटा बना चेन स्नैचर।

अहमदाबाद: शहर में आए दिन चेन स्नेचिंग की घटनाएं होती रहती हैं। अहमदाबाद के लोग चेन स्नैचरों के डर में जी रहे हैं, उन्हें डर रहता है कि कहीं उनके गले से चेन न छीन ली जाए। लोग अक्सर सोचते हैं कि अलग-अलग चेन-स्नेचिंग गिरोह हैं जो पैदल यात्रियों और मोटर चालकों को निशाना बनाते हैं। इस बीच, घाटलोडिया पुलिस की गिरफ्त में एक ऐसा युवक आया है, जिसने किसी गिरोह के लिए नहीं, बल्कि अपनी गर्लफ्रेंड के लिए पहली बार चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया।

महिला के गले से छीनी चेन

दरअसल, थलतेज इलाके के जय अंबेनगर सोसाइटी में किराए के मकान में रहने वाला प्रद्युम्न सिंह (25) फिलहाल पुलिस हिरासत में है। प्रद्युम्न सिंह ने कुछ दिन पहले एक महिला के गले से चेन छीन ली थी। 25 जनवरी की रात मेमनगर के राजवी टॉवर निवासी 65 वर्षीय वसंतीबेन अय्यर पैदल जा रही थीं। तभी एक युवक ने चेन कटर से उनके गले से ढाई तोले की चेन तोड़ ली और भाग गया। इस मामले में वसंतीबेन ने घाटलोदिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के बाद प्रद्युम्न सिंह को गिरफ्तार किया है।

पूर्व विधायक हैं पिता

पूछताछ में उसने बताया कि वह मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मालहेड़ा गांव का निवासी है। उसके पिता विजेंद्र सिंह चंद्रावत मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक हैं। प्रद्युम्न सिंह घर से ऊब गया था, इसलिए वह अहमदाबाद आ गया था और किराए के मकान में रह रहा था। प्रद्युम्न सिंह 15 हजार रुपए वेतन पर काम कर अपना गुजारा कर रहे था। प्रद्युम्न सिंह को एक लड़की से प्यार हो गया, जिससे उसके खर्चे बढ़ गए। युवती अहमदाबाद की ही रहने वाली है, जिसके बारे में पुलिस जांच कर रही है। प्रेमिका का खर्च उठाने के लिए उसने शॉर्टकट के रूप में चेन स्नैचिंग करने का फैसला किया। इसी बीच उसने 25 जनवरी को वसंतीबेन अय्यर के गले से चेन छीन ली, लेकिन कुछ ही दिनों में वह पकड़ा गया। 

यह भी पढ़ें- 

रेलवे ट्रैक के बीच में फंसा ट्रक, तभी आ गई ट्रेन; सभी की अटक गई सांसें

दिल्ली चुनाव के बीच प्रत्याशी का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, कार्यालय में घुस गई कार; सामने आया CCTV फुटेज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement