Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. सूरत में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, लापता 7 कर्मचारियों के कंकाल मिले, कंपनी छिपा रही थी ये बात

सूरत में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, लापता 7 कर्मचारियों के कंकाल मिले, कंपनी छिपा रही थी ये बात

बताया जा रहा है सूरत की कैमिकल फैक्ट्री बुधवार देर रात करीब 150 कर्मचारी काम कर रहे थे। हादसे में 27 कर्मचारी घायल हुए थे और 7 कर्मचारी लापता थे जिनके कंकाल बरामद किए गए हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 30, 2023 10:34 IST, Updated : Nov 30, 2023 11:58 IST
बड़े टैंक में रखे...
Image Source : INDIA TV बड़े टैंक में रखे ज्वलनशील रसायन के रिसाव के कारण हुआ विस्फोट

गुजरात के सूरत शहर में बुधवार को एक केमिकल फैक्ट्री के टैंक में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई थी। हादसे में लापता हुए 7 कर्मचारियों के कंकाल मिले हैं जबकि 27 घायल श्रमिकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें कि सचिन जीआईडीसी (गुजरात औद्योगिक विकास निगम) औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रसायन फैक्टरी में देर रात करीब दो बजे एक बड़े टैंक में रखे ज्वलनशील रसायन के रिसाव के कारण विस्फोट हो गया था, जिसके बाद फैक्टरी में आग लग गई थी। केमिकल कंपनी Aether industries में हुए हादसे के बाद हाहाकार मच गया।

कंपनी ने छुपाई लापता कर्मचारियों की बात

बताया जा रहा है कंपनी में रात करीब 150 कर्मचारी काम कर रहे थे। हादसे में करीब 25 कर्मचारी घायल हुए थे और 7 कर्मचारी लापता थे। कंपनी प्रशासन ने 7 कर्मचारियों के लापता होने की बात छुपाई थी इन सभी लोगों के कंकाल आज सुबह बरामद हुए है। फिलहाल सभी घायल मजदूरों का अलग-अलग निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

मृतक 7 लोगों के नाम-

  1. दिव्येश पटेल
  2. संतोष विश्वकर्मा
  3. सनत मिश्रा
  4. धर्मेंद्र कुमार
  5. गणेश प्रसाद
  6. सुनील कुमार
  7. अभिषेक सिंह
  8. एक कामदार गुजरात का है बाकी सब परप्रांतीय है।

कंपनी को क्लोजर नोटिस जारी किया गया

Aether केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की घटना के बाद कलेक्टर कार्यालय भी हरकत में आ गया है। टेट्रोहाईड्रोफ्यूरान रसायन के भंडार के लिए बनाए गए 25 हजार लीटर के टैंक में रिसाव के बाद आग लगने की घटना के बाद इंडस्ट्रियल सेफ्टी एंड हेल्थ की एक टीम ने घटना स्थल का दौरा किया। फिलहाल कंपनी में अग्नि सुरक्षा सहित सभी पहलुओं को गहन जांच की जा रही है। दूसरी ओर यह भी पता चला है कि श्रमिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा कंपनी को क्लोजर नोटिस जारी किया गया है।

तीन मंजिला इमारत जलकर राख

सूरत के प्रभारी मुख्य दमकल अधिकारी बसंत पारेख ने कहा, ‘‘फैक्ट्री की तीन मंजिला इमारत में विस्फोट के कारण आग लग गई और पूरी इकाई जलकर नष्ट हो गई।’’ पारेख ने बताया, घटनास्थल पर दमकल की कम से कम 15 गाड़ियां भेजी गईं और आग बुझाने का काम नौ घंटे तक जारी रहा। साचिन जीआईडीसी दमकल केंद्र से एक अधिकारी ने कहा कि पूर्वाह्न करीब 11 बजे आग पर काबू पा लिया गया।

(रिपोर्ट- शैलेष चांपानेरिया)

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement