Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में बड़ा हादसा, चलती ट्रेन में लगी आग, मची अफरातफरी-देखें वीडियो

गुजरात में बड़ा हादसा, चलती ट्रेन में लगी आग, मची अफरातफरी-देखें वीडियो

गुजरात के भरूच में मुंबई अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना सामने आई है। घटना के बाद अफरातफरी मच गई है। देखें वीडियो-

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Nov 12, 2024 19:25 IST, Updated : Nov 12, 2024 21:01 IST
gujarat train fire
गुजरात में ट्रेन में लगी आग

गुजरात के भरूच और अंकलेश्वर के बीच चलती ट्रेन में आग लगने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, मुंबई अमृतसर एक्सप्रेस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई है। भरूच में सिल्वर ब्रिज के पास ट्रेन से धुआं निकलने से यात्रियों में दहशत फैल गई। इंजन से दूसरे डिब्बे में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई, धुआं निकलता हुए देखकर यात्री घबरा गए और ट्रेन से उतरकर नीचे आ गए। ट्रेन 45 मिनट तक रुकी रही। मौके पर फायर ब्रिगेड के साथ-साथ पुलिस भी मौजूद है, फिलहाल कोई हताहत नहीं है। ट्रेन मुंबई से अमृतसर जा रही थी।

ट्रेन में मौजूद कर्मचारियों ने भरूच फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे भरूच अग्निशमन विभाग और ट्रेन कर्मियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। यात्रियों को दूसरे डिब्बों में बैठाकर ट्रेन को भरूच स्टेशन लाया गया, जहां जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

देखें वीडियो

घटना मंगलवार की.शाम 5:30 बजे की है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ट्रेन में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गयी। आग लगने के कुछ ही देर में एक्शन लेने की वजह से बड़ा हादसा टल गया और जानकारी के मुताबिक सभी यात्री सुरक्षित हैं।

रेलगाड़ी के डिब्बे में लग गई थी आग

10 नवंबर की सुबह ऊंचाहार एक्सप्रेस में इटावा स्टेशन के पास ट्रेन के एक डिब्बे में तब आग लग गई, जब व्यक्ति बीच वाली बर्थ से उतर रहा था। रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन रविवार सुबह इटावा पहुंची और करीब 10 मिनट बाद जब वह चलने लगी तो कुछ यात्रियों ने चेन खींचकर उसे रोक दिया। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, "एस-4 डिब्बे में बर्थ संख्या 49 से 53 के बीच आग लगने की सूचना मिली थी और जब तक रेलवे सुरक्षा बल, स्टेशन मास्टर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे, यात्रियों ने ट्रेन में मौजूद रेलवे कर्मचारियों और आग बुझाने वाले यंत्रों की मदद से आग पर काबू पा लिया था। 

(गुजरात से महेंद्र प्रसाद की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement