Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. अहमदाबाद की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, बालकनी से कूदकर जान बचाते दिखे लोग; सामने आया खौफनाक Video

अहमदाबाद की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, बालकनी से कूदकर जान बचाते दिखे लोग; सामने आया खौफनाक Video

अहमदाबाद के एक अपार्टमेंट में आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने की वजह से लोगों में सनसनी फैल गई। इस दौरान लोग बालकनी से कूदते भी नजर आए।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Amar Deep Published : Apr 11, 2025 07:59 pm IST, Updated : Apr 11, 2025 08:11 pm IST
अपार्टमेंट में लगी भीषण आग।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV अपार्टमेंट में लगी भीषण आग।

अहमदाबाद: इस वक्त बड़ी खबर गुजरात से आ रही है। यहां अहमदाबाद के एक अपार्टमेंट में भयंकर आग लग गई है। आग लगने की वजह से धुएं का गुबार दूर से ही देखा जा सकता है। वहीं आग की लपटों से हाहाकार मचा हुआ है। आग लगने के बाद पूरे अपार्टमेंट में धुआं भर गया है, जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान लोग बालकनी से कूदते भी नजर आए। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं अपार्टमेंट के अंदर से लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

सातवें फ्लोर पर लगी आग

दरअसल, आग लगने की घटना अहमदाबाद के खोखरा इलाके से सामने आई। यहां अचानक से बिल्डिंग के सातवें फ्लोर पर आग लग गई। आग लगने के बाद बिल्डिंग से धुएं का गुबार उठने लगा। आग लगने के बाद लोग अपनी बालकनी से कूदते हुए भी नजर आए। वहीं सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग बालकनी से लटके हुए हैं। वहीं नीचे खड़े लोग उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं। 

बालकनी से कूदते दिखे लोग

इंडिया टीवी के सीनियर एसोसिएट एडिटर निर्णय कपूर ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। मौके पर दमकल की सात गाड़ियों को तैनात किया गया था, जिन्होंने 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया। धुएं की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा और लोग बिल्डिंग से बाहर निकलने का प्रयास करते दिखे। फायर ब्रिगेड की टीम ने 18 लोगों को रेस्क्यू किया। वहीं अब बिल्डिंग के अंदर किसी अन्य के फंसे होने की जानकारी नहीं मिल रही है। बताया जा रहा है कि करीब सवा चार बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। 

यह भी पढ़ें- 

'खोपड़ी में सुराख कर दूंगा', दबंग सिपाही ने दुकानदार को दी धमकी; वायरल हुआ Video

बचपन के प्रेमी के साथ फरार हुई पत्नी, फूट-फूट कर रोने लगा पति; हाई वोल्टेज ड्रामे का Video वायरल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। गुजरात से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement