Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. VIDEO: गुजरात में IOCL की रिफाइनरी में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, एक मजदूर की मौत, 2 घायल

VIDEO: गुजरात में IOCL की रिफाइनरी में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, एक मजदूर की मौत, 2 घायल

गुजरात की IOCL रिफाइनरी में ब्लास्ट के बाद आग लग गई जिसमें एक शख्स की मौत और 2 अन्य के घायल होने की खबर है।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Nov 12, 2024 7:23 IST, Updated : Nov 12, 2024 7:26 IST
IOCL Blast, IOCL Fire, Gujarat IOCL Blast, Gujarat IOCL Fire
Image Source : INDIA TV गुजरात की IOCL रिफाइनरी में ब्लास्ट के बाद आग लग गई।

वडोदरा: गुजरात के वडोदरा में ‘इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL)’ की रिफाइनरी के स्टोरेज टैंक में सोमवार को ब्लास्ट होने के बाद आग लग गई। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटना में 32 साल एक मजदूर की मौत हो गई। IOCL ने बताया कि दोपहर बाद करीब 03:30 बजे बेंजीन स्टोरेज टैंक में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद फायर डिपार्टमेंट ने इस पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दीं। सोमवार रात को जारी बयान में बताया गया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

‘IOCL कैंपस में स्थिति नियंत्रण में’

जवाहरनगर थाने के इंस्पेक्टर एबी मोरी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'रिफाइनरी में आग लगने की घटना में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे धीमंत मकवाना नाम के शख्स की मौत हो गई।' वडोदरा के पुलिस कमिश्नर नरसिम्हा कुमार ने बताया कि IOCL कैंपस में स्थिति नियंत्रण में है। कुमार ने बताया कि वडोदरा के कोयाली क्षेत्र में स्थित रिफाइनरी में ब्लास्ट के कारण आग लग गई। सामने आये वीडियो में रिफाइनरी से घना धुंआ उठता नजर आ रहा है जिसे कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है। रिफाइनरी से कई कर्मचारियों को IOCL कैंपस से बाहर निकलते देखा जा सकता है।

‘फ्लुइड सर्कुलेशन को रोका गया’

IOCL ने बयान में बताया, 'गुजरात रिफाइनरी में बेंजीन भंडारण टैंक (1000 किलोलीटर क्षमता) में अपराह्न करीब 03:30 बजे आग लगने की सूचना मिली। रिफाइनरी की इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम सक्रिय रूप से स्थिति से निपट रही है और मौजूदा समय में आग को बुझाने का ऑपरेशन जारी है।' IOCL ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए आस-पास के पानी के छिड़काव प्रणाली को सक्रिय कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर नरसिम्हा कुमार ने बताया कि मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार IOCL कैंपस में फ्लुइड सर्कुलेशन को रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि आग न फैले, इसके लिए अन्य स्टोरेज टैंकों को ठंडा किया जा रहा है।

‘कर्मचारियों को सुरक्षा कारणों से वापस भेजा गया’

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शिफ्ट में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को रिफाइनरी से बाहर निकाल दिया गया था। उन्होंने बताया, ‘अगली शिफ्ट के लिए रिफाइनरी पहुंचने वाले लोगों को सुरक्षा कारणों से वापस भेज दिया गया था। स्टोरेज टैंक में मौजूद बेंजीन के जलने में समय लगेगा।’ स्थानीय विधायक धर्मेंद्रसिंह वाघेला ने कहा कि कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल भेज दिया गया। (एजेंसियों से इनपुट्स के साथ)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement