Highlights
- गुजरात में इससे पहले 4 जून को 1120 मामले सामने आए थे।
- राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 8,32,801 हो गयी है।
- गुजरात में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हुयी है।
अहमदाबाद: गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1069 नये मामले सामने आये। बता दें कि पिछले साल 4 जून के बाद यह पहला मौका है जब संक्रमण का दैनिक मामला एक हजार के पार पहुंचा है। एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले 4 जून को 1120 मामले सामने आए थे। अधिकारी ने बताया कि नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 8,32,801 हो गयी है।
अधिकारियों ने बताया कि गुजरात में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हुयी है जिसके बाद इस महामारी के चलते मरने वालों की संख्या बढ़ कर 10,119 पर पहुंच गयी है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में 103 मरीज ठीक हुये हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 8,18,755 हो गयी है। उन्होंने बताया कि गुजरात उपचाराधीन मरीज 3,927 हैं जिनमें से 11 मरीज गंभीर हैं। वहीं, राज्य में ओमिक्रॉन के कुल 136 मामले पाए गए हैं।
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि आज राज्य में 1.52 लाख लोगों को कोरोना वायरस निरोधक टीका लगाया गया जिसके बाद राज्य में अब तक कुल 8.95 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पड़ोसी दादरा एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव में 2 और लोगों के संक्रमित होने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 10,670 हो गयी है। एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस केंद्र शासित प्रदेश में 4 लोग उपचारधीन हैं 10,662 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 4 लोगों की मौत हो गयी है।