Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. जाली IAS! खुद को बड़ा अफसर बताकर लोगों से करता था ठगी, नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए ऐंठे, पुलिस ने किया अरेस्ट

जाली IAS! खुद को बड़ा अफसर बताकर लोगों से करता था ठगी, नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए ऐंठे, पुलिस ने किया अरेस्ट

जाली नियुक्ति पत्र बनाकर लोगों को नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए ऐंठने का काम करता था यह ठग। अब गुजरात पुलिस की गिरफ्त में हैं। वह लोगों से खुद को एक IAS अफसर बताता था।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Nov 24, 2024 20:32 IST, Updated : Nov 24, 2024 20:32 IST
पुलिस की गिरफ्त में ठग
Image Source : SOCIAL MEDIA पुलिस की गिरफ्त में ठग

गुजरात पुलिस ने एक फर्जी IAS को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक लोगों को नौकरी का झांसा देकर उनसे लाखों रुपए ऐंठता था। वह खुद को वरिष्ठ सरकारी अधिकारी बताया करता था। जब इस फर्जी IAS के खिलाफ लोगों ने थाने में शिकायत की, तब पुलिस हरकत में आई और इस ठग को पकड़ लिया। ठग का नाम मेहुल शाह (29) बताया जा रहा है। जो वास्तव में एक इंजीनियर है और मोरबी के वंकानेर में दो विद्यालयों का प्रबंधन देखता है। 

आरोपी के खिलाफ लोगों ने थाने में की थी शिकायत

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस फर्जी ठग की शिकायत कार किराये पर देने वाले एक व्यक्ति ने की थी। व्यक्ति ने बताया था कि आरोपी मेहुल शाह ने उससे कार किराये पर लेने के लिए संपर्क किया था। उसने खुद को राजस्व विभाग का निदेशक और IAS अधिकारी बताया था। इसके बाद मेहुल शाह ने शिकायतकर्ता से कार में सायरन और पर्दे लगवाए और गृह मंत्रालय, विज्ञान और अनुसंधान विभाग का फर्जी पत्र दिया।

जाली कागज दिखाकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था आरोपी

पुलिस ने आगे यह भी बताया कि आरोपी ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर और झूठे वादे करके लोगों को खूब ठगा है। एक शिकायतकर्ता के बेटे को उसने सरकारी कार्यालय में नौकरी दिलवाने के नाम पर उससे लाखों की ठगी की। उसने अहमदाबाद जिला शिक्षा अधिकारी का जाली नियुक्ति पत्र तैयार किया और उस शिकायतकर्ता के बेट को दे दिया। जब युवक नौकरी के लिए पहुंचा तो हकीकत जानकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। 

आरोपी के पास से कई फर्जी दस्तावेज बरामद

पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी ने ठगी के लिए फर्जी वर्क परमिट और एनओसी भी बनवाए थे। उसने लोगों को धोखा देने के लिए गृह मंत्रालय और अहमदाबाद डीईओ के फर्जी पत्र भी बनाए थे। पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी पहचान पत्र और कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। जिन पर भारत गौरव रत्नश्री सम्मान परिषद, विज्ञान एवं अनुसंधान विकास विभाग के अध्यक्ष, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और सड़क एवं भवन विभाग जैसे टाइटल लिखे हैं। पुलिस ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि अगर आरोपी ने किसी और के साथ भी ठगी की है तो वे लोग सामने आए और इस आरोपी के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराएं।

ये भी पढ़ें:

बीजेपी नेता को गुजरात में मिली चौंकाने वाली जीत, कांग्रेस के पंजे से छीन ली ये अहम सीट

आसाराम ने की आजीवन कारावास की सजा को निलंबित करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को जारी किया नोटिस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement