Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. सूरत में गजब कारनामा! झोला छाप डॉक्टर्स ने खोल दिया मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पुलिस ने कर दिया सही इलाज

सूरत में गजब कारनामा! झोला छाप डॉक्टर्स ने खोल दिया मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पुलिस ने कर दिया सही इलाज

सूरत में झोला छाप डॉक्टर्स का बड़ा कारनामा सामने आया है। यहां झोला छाप डॉक्टरों ने मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ही खोल दिया। हालांकि इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने अस्पताल को सील कर दिया है।

Edited By: Amar Deep
Updated on: November 19, 2024 10:54 IST
झोला छाप डॉक्टर्स ने खोला मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV झोला छाप डॉक्टर्स ने खोला मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल।

गुजरात के सूरत में झोला छाप डॉक्टरों के मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का खुलासा हुआ है। यहां बिना डिग्री के पांच लोगों ने जनसेवा के नाम पर मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बना डाला। हॉस्पिटल के उद्घाटन को लेकर छापे गए इनविटेशन कार्ड में सूरत पुलिस के आला अधिकारी, पुलिस कमिश्नर और निगम आयुक्त का नाम भी बिना पूछे छपवा दिया गया। हालांकि हॉस्पिटल के इनॉगरेशन में कोई अधिकारी शामिल नहीं हुए, बल्कि हॉस्पिटल के उद्घाटन के अलगे ही दिन गुजरात के हेल्थ डिपार्टमेंट ने एक्शन ले लिया और अस्पताल को सील कर दिया। वहीं सूरत पुलिस फर्जी डिग्री के नाम पर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले जालसाजों का अब इलाज कर रही है। पांच आरोपियों में से दो की फर्जी डिग्री का खुलासा होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की डिग्री की जांच की जा रही है।

पांडेसरा इलाके में खोला हॉस्पिटल

सूरत के डीसीपी विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि सूरत के पांडेसरा इलाके में जनसेवा मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन था। इसके आमंत्रण पत्रिका में डॉक्टर्स का जो नाम लिखा गया था, इसमें एक डॉक्टर का नाम बबलू रामआसरे शुक्ला जो खुद को BEMS डॉक्टर बता रहा है। बबलू पर सूरत में मेडिकल प्रैक्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था और यह फर्जी डॉक्टर है। दूसरा डॉक्टर राजाराम केशव प्रकाश दुबे है, जो खुद को BEMS डॉक्टर बताता है, इसके खिलाफ भी गुजरात मेडिकल एक्ट के तहत सूरत के पांडेसरा थाने में मामला दर्ज हुआ था। यह भी फर्जी डॉक्टर है और इसकी डिग्री भी फर्जी है। 

डॉक्टरों की डिग्री की हो रही जांच

आगे उन्होंने बताया कि तीसरा डॉक्टर गंगा प्रसाद मिश्रा है, जो अपने को BAMS बताता है। उसके खिलाफ अलग-अलग पुलिस थाने में शराब तस्करी का केस दर्ज है। इसके खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज है। चौथा सज्जन कुमार मीणा जो MD होने का दावा कर रहा है और पांचवा प्रत्यूष कुमार गोयल MS आर्थोपेडिक होने का दावा कर रहा है। अभी इनकी डिग्री की जांच चल रही है कि इनकी भी डिग्री असली है कि नहीं। अगर जांच में पता चलेगा तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। निमंत्रण पत्रिका में स्वाताकांक्षी के तौर प्रमोद कुमार तिवारी का नाम लिखा है, जो अपने आप को रिटायर्ड पीएसआई बता रहा है। उनका भी इंवॉल्वमेंट सामने आया है। उनका बेटा धवल इसी हॉस्पिटल में मेडिकल स्टोर चलाता है और अपने आपको फार्मासिस्ट बताता है। उनकी डिग्री की भी हम जांच कर रहे हैं।

बिना सूचना के छाप दिए अधिकारियों के नाम

इतना ही नहीं इस हॉस्पिटल की आमंत्रण पत्रिका में सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत, सूरत महानगर पालिका कमिश्नर शालिनी अग्रवाल और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर राघवेंद्र वत्स का नाम भी बिना पूछे ही छपवा दिए थे। किसी भी अधिकारी को पता ही नहीं था कि उनका नाम निमंत्रण पत्रिका में है ओर कोई भी अधिकारी हॉस्पिटल के उद्घाटन में नहीं पहुंचे। (इनपुट- शैलेष चांपानेरिया)

यह भी पढ़ें- 

दो बेटियां, दोनों नाबालिगों के साथ पिता ने ही किया दुष्कर्म; मां ने दर्ज कराया मुकदमा

गैस चेंबर से भी बदतर हो गई दिल्ली, कई इलाकों में 500 तक पहुंचा AQI, हालत खराब

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement