Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात के सूरत में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 3.8 रही तीव्रता

गुजरात के सूरत में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 3.8 रही तीव्रता

गुजरात के सूरत में शनिवार की सुबह भूकंप से हिली धरती। रिक्टर पैमाने पर 3.8 मापी ग्ई तीव्रता। किसी के हताहत होने की खबर नहीं।

Edited By: Kajal Kumari
Published : Feb 11, 2023 13:13 IST, Updated : Feb 11, 2023 13:13 IST
earthquake in gujarat
Image Source : FILE PHOTO गुजरात के सूरत में आया भूकंप

Gujarat earthquake: गुजरात के सूरत में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.8 बताई जा रही है। इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च (आईएसआर) के एक अधिकारी ने कहा कि गुजरात के सूरत जिले में शनिवार तड़के 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था। उन्होंने कहा कि सूरत के पश्चिम दक्षिण पश्चिम (डब्ल्यूएसडब्ल्यू) से लगभग 27 किलोमीटर की दूरी पर इसका केंद्र था। भूकंप का समय 12:52 बजे बताया गया है। जिला आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने कहा, "भूकंप का केद्र 5.2 किलोमीटर की गहराई में था,और उपरिकेंद्र सूरत जिले में हजीरा से दूर अरब सागर में था। झटके से किसी भी तरह की संपत्ति या किसी के जीवन को कोई नुकसान नहीं हुआ है।"

गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (GSDMA) के अनुसार, राज्य भूकंप का एक उच्च जोखिम क्षेत्र है और राज्य में साल 1819, 1845, 1847, 1848, 1864, 1903, 1938, 1956 और 2001 में भूकंप की बड़ी घटनाएं हुई हैं। साल 2001 कच्छ भूकंप पिछली दो शताब्दियों में भारत में तीसरा सबसे बड़ा और दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था, जिसमें 13,800 से अधिक लोग मारे गए थे और 1.67 लाख घायल हुए थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement