Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. सूरत में नशीली दवाएं बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़, गुजरात ATS ने बरामद किया 51.4 करोड़ का सामान

सूरत में नशीली दवाएं बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़, गुजरात ATS ने बरामद किया 51.4 करोड़ का सामान

आरोपियों ने 20,000 रुपये मासिक किराए पर कंपनी ली हुई थी। इसी में मेफेड्रोन बनात थे। पुलिस ने सूचना मिलने पर कई जगहों पर कार्रवाई कर 51.4 करोड़ का अवैध सामान जब्त किया है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jul 18, 2024 16:23 IST, Updated : Jul 18, 2024 16:23 IST
Representative Image
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने सूरत शहर के बाहरी इलाके में एक ‘मेफेड्रोन’(मादक पदार्थ) निर्माण इकाई का भंडाफोड़ कर 51.4 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ और कच्चा माल जब्त किया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि चार किलोग्राम मेफेड्रोन और 31.4 किलोग्राम कच्चा माल बरामद किया गया। एटीएस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस सिलसिले में सुनील यादव, विजय गजेरा और हरेश कोराट को गिरफ्तार किया गया है। 

विज्ञप्ति में कहा गया कि जांच में पाया गया कि तीनों ने सूरत जिले के पलसाना तालुका के करेली गांव में 20,000 रुपये मासिक पर एक औद्योगिक इकाई किराए पर ली हुई थी, जहां वे विभिन्न सामग्री का उपयोग करके मेफेड्रोन बनाने थे। विज्ञप्ति में कहा गया कि एटीएस अधिकारियों को हाल ही में सूचना मिली कि यादव, गजेरा और कोराट करेली स्थित इकाई में मेफेड्रोन बनाने और उसे मुंबई निवासी सलीम सैयद को बेचने में संलिप्त हैं। 

बुधवार को कई जगहों पर छापेमारी

विज्ञप्ति में बताया गया कि सूचना के बाद एटीएस की एक टीम ने बुधवार रात करेली के दर्शन औद्योगिक क्षेत्र में इकाई पर छापा मारा और यादव तथा गजेरा को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि कोराट को तड़के जूनागढ़ में एक स्थान से गिरफ्तार किया गया। विज्ञप्ति में बताया गया कि एटीएस ने छापेमारी के बाद इकाई को सील कर दिया, जहां से चार किलोग्राम मेफेड्रोन और 31.4 किलोग्राम कच्चा माल बरामद किया गया, जिसकी कीमत 51.4 करोड़ रुपये है।

क्या है मेफेड्रोन?

मेफेड्रोन कोई दवा नहीं है। इसका उपयोग पौधों के लिए बनी सिथेंटिक खाद के रूप में किया जाता है। हालांकि इसका सेवन करने से हेरोइन और कोकीन से भी ज्यादा नशा होता है। वहीं इन दोनों की ड्रग्स के मुकाबले यह काफी कम कीमत में मिल जाता है। यही वजह से कि लोग इन नशे की चपेट में आते जा रहे हैं। इस ड्रग्स के सेवन से खासकर शहर के युवा प्रभावित हो रहे हैं। (इनपुट- पीटीआई भाषा)

यह भी पढ़ें-

गुजरात में ये 'खास मक्खी' बन रही मौत की वजह? मचा है हड़कंप, जानिए क्या है चांदीपुरा वायरस

गुजरात के सभी 33 जिलों में 'सहकारी समितियों के बीच सहकार' पहल लागू की जायेगी, मंत्री ने बताई वजह 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement