Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में 28000 बैंक खातों को पुलिस ने किया अनफ्रीज, हजारों लोगों को मिली बड़ी राहत

गुजरात में 28000 बैंक खातों को पुलिस ने किया अनफ्रीज, हजारों लोगों को मिली बड़ी राहत

गुजरात पुलिस ने साइबर अपराधों के कारण फ्रीज किए गए लगभग 28,000 बैंक खातों को अनफ्रीज कर दिया है। डीजीपी विकास सहाय ने साइबर क्राइम सेल में आईपीएस अधिकारियों को इस मुद्दे को देखने का निर्देश दिया है।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Mangal Yadav Updated on: August 01, 2024 20:52 IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : ANI सांकेतिक तस्वीर

अहमदाबादः गुजरात पुलिस ने मध्यम वर्ग के खाताधारकों को बड़ी राहत देते हुए 28000 बैंक खातों को अनफ्रीज कर दिया है। इन खातों को पहले साइबर अपराध के मामलों में शामिल होने के कारण फ्रीज कर दिया गया था। यह निर्णय डीजीपी विकास सहाय और गुजरात में सीआईडी ​​अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच दो दिवसीय बैठक के बाद लिया गया। 

इस वजह से सीज हुए थे खाते

डीजीपी सहाय ने बताया कि पुलिस को ऐसे व्यक्तियों से कई ईमेल प्राप्त हुए हैं जिनके खाते धोखाधड़ी से धन प्राप्त करने के बाद फ्रीज कर दिए गए हैं। हमने पुलिस को निर्देश दिया है कि इन बैंक खातों में केवल धोखाधड़ी से जुड़ी राशि को जब्त किया जाए, न कि पूरे खाते को, जो मध्यम वर्ग के व्यक्तियों के लिए महत्वपूर्ण कठिनाई का कारण बनता है। 

पुलिस ने की ये अपील

पुलिस ने उन बैंक खाताधारकों को भी प्रोत्साहित किया है जो मानते हैं कि उनके खाते गलत तरीके से फ्रीज कर दिए गए हैं। पुलिस ने कहा कि ऐसे लोग साइबर अपराध में शामिल न होने के सबूत के साथ अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।  

कैसे सामने आया था मामला

यह घटनाक्रम पिछले दिसंबर में पूर्व इंस्पेक्टर ताराल भट्ट से जुड़े एक मामले के मद्देनजर आया है, जिस पर व्यवसायियों से उनके बैंक खातों को खाली कराने के बहाने पैसे ऐंठने का आरोप था। डीजीपी विकास सहाय के सीधे निर्देश के तहत गुजरात एटीएस द्वारा गिरफ्तारी के बाद भट्ट वर्तमान में जेल में हैं।

गुजरात में सबसे ज्यादा शिकायतें 

फरवरी 2024 में लोकसभा में प्रस्तुत एक रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात में 2023 में साइबर अपराध के कारण सबसे अधिक 156 करोड़ रुपये की धनराशि जमा हुई या खो गई। यह देशभर में साइबर अपराध से प्रभावित कुल राशि का 17% है। राज्य ने मौद्रिक धोखाधड़ी से संबंधित 1,21,701 साइबर अपराध शिकायतें भी दर्ज कीं, जो शिकायतों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement