Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण के 775 नए मामले, 2 मरीजों की मौत

गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण के 775 नए मामले, 2 मरीजों की मौत

गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 775 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 2,77,397 पर पहुंच गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 13, 2021 23:32 IST
Coronavirus Gujarat, Gujarat Coronavirus, Gujarat Coronavirus death toll, Gujarat Coronavirus deaths- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 775 नए मामले सामने आए हैं।

अहमदाबाद: गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 775 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 2,77,397 पर पहुंच गई है। गुजरात के एक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, शनिवार को वायरस के संक्रमण के चलते 2 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस घातक बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,422 हो गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को 579 मरीजों ने इस संक्रमण को मात दी। 

अधिकारी ने बताया कि अब तक इस बीमारी से कुल 4,422 मरीजों की जान जा चुकी है जबकि 2,68,775 मरीज वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। इस बीमारी से स्वस्थ हुए मरीज अबतक के संक्रमितों का 96.89 प्रतिशत है। वर्तमान में 4200 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से 53 की हालत गंभीर हैं। अधिकारी ने बताया कि एक मरीज की अहमदाबाद में जबकि एक मरीज की सूरत में मौत हो गई। राज्य की एक विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को 1,20,707 को कोविड-19 टीका लगाया गया। उनमें 90,829 बुजुर्ग तथा अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 साल के अधिक आयु के लोग हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार इसी के साथ राज्य में 19,33,388 लोगों को पहली खुराक दे दी गयी है जबकि 4,87,135 लोगों को दूसरी खुराक भी दे दी गयी है। दादरा नागर हवेली, दमन एवं दीव में शनिवार को कोविड-19 के 4 नए मामले सामने आये। इसी के साथ इन केंद्रशासित प्रदेशों में संक्रमितों की संख्या 3,406हो गयी है। उनमें 3,377 मरीज स्वस्थ हो गये जबकि दो मरीज की जान चली गयी। फिलहाल 27 मरीज उपचाररत हैं।

देश में कोविड-19 के 24882 नए मामले सामने आए

भारत में शनिवार को कोविड-19 के 24,882 नए मामले सामने आए। यह एक दिन में इस साल मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,13,33,728 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों की संख्या गत 83 दिन में सबसे अधिक है। इससे पहले 20 दिसंबर को 26,624 लोगों के 24 घंटे में संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह 8 बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे में 140 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक देश में इस महामारी से 1,58,446 लोगों की जान जा चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक देश में इस समय 2,02,022 मरीज उपचाराधीन हैं जो कुल संक्रमितों का 1.74 प्रतिशत है। वहीं, नए मामलों में बढ़ोतरी की वजह से मरीजों के ठीक होने की दर में भी गिरावट आई है और यह 96.82 प्रतिशत पर पहुंच गई है। 

मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,09,73,260 हो गई है । वहीं, संक्रमितों में मृत्युदर 1.40 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि गत 24 घंटे में देश में 140 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है। इनमें सबसे अधिक 56 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में हुई है जबकि पंजाब एवं केरल में क्रमश: 34 और 14 मरीजों की जान गई है। पिछले साल कोविड-19 महामारी शुरू होने से अबतक देश में कुल 1,58,446 लोगों की मौत वायरस के संक्रमण से हुई है।

देश में कुल हुई मौतों में महाराष्ट्र के 52,723, तमिलनाडु के 12,539, कर्नाटक के 12,386, दिल्ली के 10,936, पश्चिम बंगाल के 10,287, उत्तर प्रदेश के 8,743 और आंध्र प्रदेश के 7,180 मरीज शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement