Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण के 395 नए मामले, कुल आंकड़ा 12 हजार के पार

गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण के 395 नए मामले, कुल आंकड़ा 12 हजार के पार

गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 395 नए मामले सामने आए और 25 लोगों की मौत हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 20, 2020 7:37 IST
Coronavirus Gujarat, Gujarat Coronavirus, Coronavirus Updates Gujarat, COVID-19 Updates- India TV Hindi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL Coronavirus Updates: 25 deaths, 395 new COVID-19 cases in Gujarat.

अहमदाबाद: गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 395 नए मामले सामने आए और 25 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या अब 12,141 पहुंच गई है और अब तक 719 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच मंगलवार को ही संक्रमण से मुक्त हुए 239 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। इसी के साथ इस बीमारी को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,043 हो गई है।

वायरस से संक्रमित 49 लोगों की हालत नाजुक

गुजरात में अब इस वायरस से संक्रमित 6,379 लोगों का इलाज चल रहा है जिनमें से 49 नाजुक स्थिति में हैं। मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि गुजरात में अब तक 1,54,674 नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 5,865 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में हुई। गुजरात में संक्रमण की मार पुलिसकर्मियों पर भी पड़ी है और यहां अब तक 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें एक निरीक्षक और एक महिला सहायक आयुक्त भी शामिल हैं।

राज्य में संक्रमण से अब तक 2 पुलिसकर्मियों की मौत
मंगलवार को ही साबरकांठा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से राज्य रिजर्व पुलिस बल के एक हेड कांस्टेबल की भी मौत हो गई। इस तरह बल में कोविड-19 से मृतकों की संख्या 2 हो गई है। गुजरात के पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने बताया कि सोमवार को वायरस से संक्रमित मिले 48 वर्षीय हेड कांस्टेबल की साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में स्थित सिविल अस्पताल में मौत हो गई। गुजरात पुलिस ने एक बयान में कहा कि 109 पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है जबकि 225 को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement