अहमदाबाद: गुजरात में मंगलवार को कोविड-19 के 1118 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 73,238 हो गयी । राज्य में 23 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2697 पहुंच गयी है । स्वास्थ्य विभाग की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि दिन में 1140 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद अब तक 56,416 मरीज ठीक हो चुके हैं । विभाग ने बताया कि एक दिन में सबसे ज्यादा 41,647 जांच की गयी। राज्य में अब तक 10,58,881 नमूनों की जांच हो चुकी है ।
गुजरात में वर्तमान में संक्रमण के 14,125 मामले हैं । इनमें से 79 मरीजों की हालत नाजुक है । इस बीच, अहमदाबाद में संक्रमण के 150 नए मामले आने से जिले में संक्रमितों की संख्या 28,192 हो गयी । शहर में तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1640 हो गयी है । अहमदाबाद में 204 और मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद 22,816 मरीज ठीक हो चुके हैं । संक्रमण के नए मामलों में अहमदाबाद शहर से 139 मामले और ग्रामीण भाग से 11 मामले आए ।