Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में पिछले 24 घंटे में 624 नए कोरोना केस सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 31397 तक पहुंची

गुजरात में पिछले 24 घंटे में 624 नए कोरोना केस सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 31397 तक पहुंची

गुजरात में पिछले 24 घंटे में 624 नए कोरोना पॉजिटिव केस के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स की कुल संख्या हुई 31397 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 19 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1809 हो गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 28, 2020 19:33 IST
Coronavirus cases in Gujarat till 28th June
Image Source : PTI Coronavirus cases in Gujarat till 28th June

अहमदाबाद: गुजरात में पिछले 24 घंटे में 624 नए कोरोना पॉजिटिव केस के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स की कुल संख्या हुई 31397 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 19 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1809 हो गई है। राज्य में अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्त 22808 है। वहीं आज कुल  391 लोग डिस्चार्ज हुए है। गुजरात के एक पूर्व मुख्यमंत्री को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है। उनके एक सहयोगी ने रविवार को यह जानकारी दी।

सहयोगी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री को पिछले तीन दिन से बुखार था और डॉक्टरों के निर्देशानुसार वह गांधीनगर स्थित अपने घर में पृथक-वास में थे। सहयोगी ने कहा, ‘‘ शनिवार को उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई और डॉक्टरों की सलाह के बाद रविवार सुबह उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।’’ 

गुजरात के सूरत में नगर निकाय के एक अस्पताल के तलघर में स्थापित कोविड-19 इकाई में भर्ती 65 रोगियों के लिए उस वक्त परेशानी खड़ी हो गई जब एक भूमिगत टंकी से पानी बाहर निकलने लगा और पूरे तल में पानी भर गया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात हुई और उसके तुरंत बाद उसे ठीक कर दिया गया। 

हालांकि, वार्ड में पानी भरा होने के वीडियो कुछ समय बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। सूरत नगर निगम के उपायुक्त (स्वास्थ्य) डॉ आशीष नाइक ने पुष्टि की कि एसएमआईएमईआर अस्पताल की बहु-स्तरीय पार्किंग में स्थापित कोविड इकाई में कोरोना वायरस के 65 रोगी हैं। नाइक ने कहा, ‘‘एक भूमिगत टंकी से पानी बाहर निकलने लगा और तलघर में थोड़ी देर के लिए पानी भर गया। पानी को बाहर निकाल दिया गया और आधे घंटे के भीतर समस्या हल हो गई।’’ 

इस बीच, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने वीडियो साझा किया और विजय रूपाणी सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि उन्होंने जो दावा किया वह ‘‘नकली गुजरात मॉडल’’ है। चावड़ा ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम को लेकर तैयारियों पर भी सवाल उठाये।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement