Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. अहमदाबाद में कोरोना संकट बेकाबू, अब तक 6353 लोग पॉजिटिव, 24 घंटे में 21 की मौत

अहमदाबाद में कोरोना संकट बेकाबू, अब तक 6353 लोग पॉजिटिव, 24 घंटे में 21 की मौत

पश्चिम भारत का प्रमुख शहर अहमदाबाद कोरोना संकट से जूझ रहा है। पूरे देश में मुंबई के बाद सबसे ज्यादा मामले इसी एक शहर से आए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 13, 2020 10:20 IST
Coronavirus
Image Source : AP Coronavirus

पश्चिम भारत का प्रमुख शहर अहमदाबाद कोरोना संकट से जूझ रहा है। पूरे देश में मुंबई के बाद सबसे ज्यादा मामले इसी एक शहर से आए हैं। वहीं गुजरात के भी 75 प्रतिशत से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव इसी शहर से हैं। गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में अहमदाबाद में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े है। यहां मंगलवार को 392 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 21 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में 8903 लोग कोरोना से पॉजिटिव हो चुके हैं। वहीं अब तक 537 लोगों की मौत हो गई है। 

अहमदाबाद प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदाबाद में पिछले 24 घंटों में 392 नए मामले सामने आए हैं, इन्हें मिलाकर शहर में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 6353 हो गई है। वहीं शहर में 421 लोगों की जान इस घातक वायरस के चलते चली गई है। पिछले 24 घंटों के भीतर शहर में 21 लोगों की मौत हुई है। गनीमत की बात यह है कि अहमदाबाद में पिछले 24 घंटों में 392 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। इन्हें मिलाकर इस शहर में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 1874 पहुंच गई है। 

देश में 74000 से ज्यादा कोरोना के मामले 

देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 3500 से ज्यादा नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 74281 हो गया है। मंगलवार सुबह 9 बजे से लेकर बुधवार सुबह 9 बजे तक देश में कोरोना वायरस के 3525 नए मामले सामने आए हैं, हालांकि पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोग भी 1900 से ज्यादा हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अबतक देश के कुल 74281 कोरोना वायरस मामलों में 24385 लोग ऐसे हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, लेकिन 2415 लोगों की जान भी गई है, यानि मंगलवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 47480 दर्ज किए गए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement