Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. Coronavirus: गुजरात में पिछले 24 घंटे में 861 नए मामले, 15 लोगों की मौत

Coronavirus: गुजरात में पिछले 24 घंटे में 861 नए मामले, 15 लोगों की मौत

पिछले 24 घण्टे में रिकॉर्ड 861 नये कोरोना पॉज़िटिव केसेज़ के साथ गुजरात में कोरोना पॉज़िटिव पेशेंट्स की कुल संख्या 39419 हो गई जबकि पिछले 24 घण्टे में कोरोना संक्रमण से 15 लोगों की मौत हुई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 09, 2020 21:46 IST
Coronavirus: गुजरात में पिछले 24 घंटे में 861 नए मामले, 15 लोगों की मौत- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Coronavirus: गुजरात में पिछले 24 घंटे में 861 नए मामले, 15 लोगों की मौत

अहमदाबाद: पिछले 24 घण्टे में रिकॉर्ड 861 नये कोरोना पॉज़िटिव केसेज़ के साथ गुजरात में कोरोना पॉज़िटिव पेशेंट्स की कुल संख्या 39419 हो गई जबकि पिछले 24 घण्टे में कोरोना संक्रमण से 15 लोगों की मौत हुई है। राज्य में इस संक्रमण से मरनेवालों का आंकड़ा बढ़कर 2010  हो गया है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक होनेवाले 429 मरीजों को आज डिस्चार्ज कर दिया गया। इस तरह गुजरात में अबतक 27742 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

वहीं अहमदाबाद की बात करें तो यहां पिछले 24 घण्टे में 162 नए मामले सामने आने के साथ कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22580 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत होने के साथ ही अहमदाबाद में कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 1507 हो गई है। वहीं शहर में पिछले 24 घंटे में 139 मरीजों के ठीक होने के साथ ही यहां अबतक डिस्चार्ज किये गए मरीजों की संख्या बढ़कर 17503 हो गई है। 

वहीं सूरत शहर की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 307 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7038हो गई है। पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत होने के साथ सूरत शहर में कोरोना संक्रमण से अबतक 208 लोगों की मौत हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 124 मरीज डिस्चार्ज किये गए हैं जबकि सूरत में अबतक कुल 4389 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके हैं।

पढ़ें:-

विकास दुबे को किसने बुलाया उज्जैन? कौन कर रहा था उसकी मदद? जानिए

अगर ज्यादा महिला नेता होतीं तो दुनिया अधिक शांतिपूर्ण होती : दलाई लामा

विकास दुबे ने की थी पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद उनके शवों को जलाने की प्लानिंग: सूत्र

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement