Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में Coronavirus के 778 नए मामले, 17 मरीजों की मौत

गुजरात में Coronavirus के 778 नए मामले, 17 मरीजों की मौत

गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 778 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 37,636 हो गयी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1979 हो गयी है।

Written by: Bhasha
Published : July 07, 2020 23:18 IST
गुजरात में Coronavirus के 778 नए मामले, 17 मरीजों की मौत
Image Source : INDIA TV गुजरात में Coronavirus के 778 नए मामले, 17 मरीजों की मौत 

अहमदाबाद: गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 778 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 37,636 हो गयी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1979 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में अहमदाबाद में पांच मरीजों की मौत हो गयी। सूरत में तीन, जामनगर में दो तथा देवभूमि द्वारका, बनासकांठा, मोरबी, पाटन, खेड़ा, राजकोट और गांधीनगर में एक-एक मरीज की मौत हो गयी। राज्य में वर्तमान में संक्रमण के 8913 मामले हैं । कुल 4,25,830 नमूनों की जांच हुई है । 

एक विज्ञप्ति में बताया गया कि अस्पतालों से 421 मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ गुजरात में अब तक 26,744 मरीज ठीक हो चुके हैं । अहमदाबाद में संक्रमण के 187 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 22,262 हो गयी है। वडोदरा में 68 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में सूरत में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए। पिछले 24 घंटे में सूरत में 249 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 7001 हो गयी है । जिले में मृतकों की संख्या 266 हो गयी है। 

अहमदाबाद के बाद सूरत में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं । सूरत में 76 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गयी । यहां पर अब तक 4209 मरीज ठीक हो चुके हैं । पान दुकानों, हीरा तराशने की इकाइयों को बंद करने तथा कटारग्राम, वराछा और सरथाना इलाके में रेहड़ी पटरी लगाने पर रोक लगाए जाने के बावजूद शहर के इन तीन इलाकों में संक्रमण बढ़ रहा है।

कांग्रेस के कोविड-19 से संक्रमित एक वरिष्ठ नेता को मंगलवार को वेंटिलेटर पर रखा गया। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी । अधिकारियों ने बताया कि 66 वर्षीय कांग्रेस नेता इससे पहले केंद्र की संप्रग सरकार में मंत्री रह चुके हैं । उनकी हालत स्थिर है। बहरहाल, सूरत से भाजपा विधायक और बनासकांठा जिले के कांग्रेस विधायक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail