अहमदाबाद: गुजरात में आज कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे ज्यादा 681 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 33,999 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। राज्य में ऐसा लगातार छठे दिन हुआ जब कोरोना वायरस के 600 से अधिक नये मामले सामने आये हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने अपने बयान में कहा कि 19 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1888 हो गई। राज्य में 563 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 24,601 हो गई। राज्य में उचाराधीन मामले 7510 हैं। अभी तक कुल 3,88,065 जांच हुई हैं।
वहीं अहमदाबाद में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 211 नये मामले सामने आने से जिले में इसके कुल मामले बढ़कर 21,339 हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में सात और मरीजों की मौत होने से जिले में मृतक संख्या बढ़कर 1456 हो गई। विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 161 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। (इनपुट-भाषा)