Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में Coronavirus के 324 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 9,592 हुई

गुजरात में Coronavirus के 324 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 9,592 हुई

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 324 नए मामले और 20 मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद कुल मामले 9,592 पहुंच गए और मृतकों की संख्या 586 हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 14, 2020 22:59 IST
गुजरात में Coronavirus के 324 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 9,592 हुई
Image Source : INDIA TV गुजरात में Coronavirus के 324 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 9,592 हुई

अहमदाबाद: गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 324 नए मामले और 20 मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद कुल मामले 9,592 पहुंच गए और मृतकों की संख्या 586 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव जंयती रवि ने बताया कि राज्य में 191 लोग बीमारी से ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। संक्रमण को मात देने वालों की तादाद 3,753 है। गुजरात में संक्रमितों की संख्या 9,592 है जिनमें से 5,253 लोगों का इलाज अब भी इलाज चल रहा है। वहीं 586 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है। इसके अलावा राज्य में 1,24,709 नमूनों की जांच की गई है। 

अहमदाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में कोराना वायरस के 265 नए मामले सामने आने के बाद शहर में वायरस के मामले बढ़कर बृहस्पतिवार को 6,910 हो गए। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि अहमदाबाद के विभिन्न अस्पतालों में कम से कम 19 संक्रमित लोगों की जान चली गई, जिसके बाद यहां मृतक संख्या बढ़कर 465 हो गई है। गुजरात में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 6,910 मामले अहमदाबाद में हैं और यहां 465 लोगों की अभी तक जान जा चुकी है। उन्होंने बताया कि शहर में पिछले 24 घंटे में 135 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी भी दी गई।

उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दोगुने होने की दर पिछले तीन दिन में धीमी होकर 13.9 दिन हो गयी है। साथ ही अब कोविड-19 की जांच की भारत की क्षमता प्रतिदिन 1,00,000 परीक्षण की हो गई है और अब तक करीब 20 लाख परीक्षण किए जा चुके हैं। 

इस बीच, देश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,549 हो गयी, वहीं संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 78,003 पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बुधवार सुबह आठ बजे से पिछले 24 घंटे में 134 मरीजों की मौत हुई और 3,722 नए संक्रमित मरीज सामने आए जबकि अब तक 26,234 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। (इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement