Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात के मुख्यमंत्री ने की राहुल गांधी की आलोचना, कहा- गुजरात की पहल की नकल करना आपकी स्मार्टनेस को नहीं दर्शाता

गुजरात के मुख्यमंत्री ने की राहुल गांधी की आलोचना, कहा- गुजरात की पहल की नकल करना आपकी स्मार्टनेस को नहीं दर्शाता

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि राहुल जी, गुजरात की पहल की नकल करना और उन्हें अपने विचारों के रूप में बेचना आपकी स्मार्टनेस को नहीं दर्शाता है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 25, 2020 20:16 IST
Copying Gujarat’s initiatives and selling them as your ideas does not show your smartness: Vijay Rup
Image Source : FILE PHOTO Copying Gujarat’s initiatives and selling them as your ideas does not show your smartness: Vijay Rupani to Rahul Gandhi

अहमदाबाद: भाजपा ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस बयान के लिए उन पर निशाना साधा कि क्षेत्रीय विकास के लिए “एक जिला, एक उत्पाद” का सुझाव उन्होंने दिया था। गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया, “यह अच्छा विचार है। मैंने कुछ समय पहले इसका सुझाव दिया था। इसे लागू करने के लिए मानसिकता को पूरी तरह बदलना जरूरी है।” 

उन्होंने ट्वीट में भाजपा शासित हिमाचल प्रदेश में उद्योग विभाग द्वारा सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए केंद्र प्रायोजित समूह विकास कार्यक्रम के लिहाज से प्रत्येक जिले में एक उत्पाद का चयन करने के लिए सर्वेक्षण करने संबंधी खबर को भी टैग किया है। कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, ‘‘राहुल जी, गुजरात की पहल की नकल करना और उन्हें अपना विचार बताकर बेचना आपकी बुद्धिमानी नहीं दर्शाता। मैं आपसे हर चीज का ज्ञान रखने की अपेक्षा तो नहीं रखता, लेकिन आपके स्क्रिप्ट लेखकों को चीजों को बेहतर तरीके से जानना चाहिए।’’ 

रूपाणी ने 2016 में गुजरात की तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल द्वारा किये गये एक ट्वीट को भी टैग किया जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘एक गांव, एक उत्पाद’ अवधारणा की शुरुआत की जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राहुल गांधी का नाम लिये बिना उन पर निशाना साधा और कहा कि उनकी सरकार ने ‘एक जिला, एक उत्पाद’ का मंत्र दिया था और इसे जमीनी स्तर पर मूर्तरूप देने का बीड़ा उठाया। 

उन्होंने कहा कि यह योजना आज कोरोना वायरस के संकट के दौर में स्थानीय स्तर पर ही रोजगार देने में रामबाण सिद्ध हो रही है। योगी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या वह कभी अपनी ‘‘बचकानी हरकतों’’ से बाज आएंगे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘शायद उनकी याददाश्त कमजोर हो गई है या है ही। थोड़ा जोर डालेंगे तो याद आ जाए। भाजपा के 2017 विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में हर जिले के स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने की बात कही गयी थी। आज यह योजना छोटे उद्योगों और स्थानीय कामगारों के लिये वरदान साबित हो रही है।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement