अहमदाबाद: भाजपा ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस बयान के लिए उन पर निशाना साधा कि क्षेत्रीय विकास के लिए “एक जिला, एक उत्पाद” का सुझाव उन्होंने दिया था। गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया, “यह अच्छा विचार है। मैंने कुछ समय पहले इसका सुझाव दिया था। इसे लागू करने के लिए मानसिकता को पूरी तरह बदलना जरूरी है।”
रूपाणी ने 2016 में गुजरात की तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल द्वारा किये गये एक ट्वीट को भी टैग किया जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘एक गांव, एक उत्पाद’ अवधारणा की शुरुआत की जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राहुल गांधी का नाम लिये बिना उन पर निशाना साधा और कहा कि उनकी सरकार ने ‘एक जिला, एक उत्पाद’ का मंत्र दिया था और इसे जमीनी स्तर पर मूर्तरूप देने का बीड़ा उठाया।
उन्होंने कहा कि यह योजना आज कोरोना वायरस के संकट के दौर में स्थानीय स्तर पर ही रोजगार देने में रामबाण सिद्ध हो रही है। योगी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या वह कभी अपनी ‘‘बचकानी हरकतों’’ से बाज आएंगे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘शायद उनकी याददाश्त कमजोर हो गई है या है ही। थोड़ा जोर डालेंगे तो याद आ जाए। भाजपा के 2017 विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में हर जिले के स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने की बात कही गयी थी। आज यह योजना छोटे उद्योगों और स्थानीय कामगारों के लिये वरदान साबित हो रही है।’’