Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. राहुल गांधी ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की, दिसंबर में होने हैं राज्य विधानसभा चुनाव

राहुल गांधी ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की, दिसंबर में होने हैं राज्य विधानसभा चुनाव

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शनिवार को गुजरात पहुंचे। गुजरात पहुंचे राहुल गांधी ने सबसे पहले द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 26, 2022 18:06 IST
Rahul Gandhi on Saturday offered prayers at the Dwarkadhish temple in Gujarat
Image Source : INDIA TV Rahul Gandhi on Saturday offered prayers at the Dwarkadhish temple in Gujarat

Highlights

  • कांग्रेस के चिंतन शिविर में भी भाग लेंगे राहुल गांधी
  • 2017 में भी राज्य विधानसभा चुनाव से पहले द्वारकाधीश मंदिर आए थे

द्वारका (गुजरात): गुजरात में आगामी दिसंबर में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने के मकसद से कांग्रेस के चिंतन शिविर में भाग लेने आये पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शनिवार को यहां द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की। गांधी दोपहर के करीब एक हेलीकॉप्टर से द्वारका पहुंचने से पहले एक विशेष विमान से जामनगर हवाई अड्डे पर उतरे।

द्वारका शहर के पास स्थित हेलीपैड पर कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुखराम राठवा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह भगवान कृष्ण को समर्पित प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे, जहां उनके स्वागत के लिए पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। 

कांग्रेस की गुजरात इकाई के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पाल अंबालिया ने कहा कि माथे पर तिलक लगाने के बाद राहुल गांधी 'धाजा', पूजा के बाद भगवान को समर्पित किया जाने वाला एक बड़ा धार्मिक ध्वज, लेकर मंदिर में गये। मंदिर में गांधी ने पूजा-अर्चना की और एक धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए। अंबालिया ने कहा कि गांधी द्वारा चढ़ाए गए धार्मिक ध्वज को परंपरा के अनुसार मंदिर के ऊपर फहराया जाएगा। 

पूजा-अर्चना के बाद राहुल गांधी ने मंदिर के पास एक भोजनालय में पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ नाश्ता किया। इसके बाद वह पार्टी के चिंतन शिविर स्थल के लिए रवाना हो गए। गांधी के पार्टी नेताओं को संबोधित करने की उम्मीद है। गौरतलब है कि गांधी 2017 में भी राज्य विधानसभा चुनाव से पहले द्वारकाधीश मंदिर आए थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement