Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में कोरोना वायरस के ‘कप्पा’ वैरिएंट के 6 मामले सामने आए

गुजरात में कोरोना वायरस के ‘कप्पा’ वैरिएंट के 6 मामले सामने आए

शनिवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 से संक्रमित कुछ रोगियों के नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच की गई, जिसके बाद पता चला कि वे नए वैरएंट से संक्रमित हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 24, 2021 22:58 IST
Kappa variant, Kappa variant Coronavirus, Gujarat COVID-19, Coronavirus Gujarat
Image Source : INDIA TV गुजरात में पहली बार कोरोना वायरस के ‘कप्पा’ वैरिएंट के 6 मामले सामने आए हैं।

अहमदाबाद: गुजरात में पहली बार कोरोना वायरस के ‘कप्पा’ वैरिएंट के 6 मामले सामने आए हैं। शनिवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 से संक्रमित कुछ रोगियों के नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच की गई, जिसके बाद पता चला कि वे नए वैरएंट से संक्रमित हैं। वही, सूबे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 39 नए मामले सामने आए, लेकिन किसी मरीज की मौत नहीं हुई। एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में 10 मामले केवल अहमदाबाद से हैं। गुजरात के पड़ोसी दादरा एवं नगर हवेली, दमन दीव में 7 नए मामले सामने आए हैं।

‘कप्पा’ के सबसे ज्यादा 3 मामले जामनगर में

‘कप्पा’ वेरिएंट के मामलों के बारे में जानकारी देते हुए सूबे के स्वास्थ्य विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 3 मामले जामनगर में, 2 पंचमहल जिले के गोधरा में और एक मामला मेहसाणा जिले में सामने आया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मई में कोरोना वायरस के नए म्यूटेंट को ‘कप्पा’ नाम दिया था। विभाग ने बताया कि इस वर्ष मार्च और जून के बीच कोविड-19 से संक्रमित इन रोगियों के नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग से पता चला कि वे नए वैरएंट से संक्रमित हैं। बयान में बताया गया है कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कप्पा ‘वैरिएंट ऑफ इंटेरेस्ट’ है न कि ‘वैरिएंट ऑफ कंसर्न’।

गुजरात में कुल मिलाकर 342 ऐक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग ने इन रोगियों के संपर्क में आए लोगों का भी पता लगाया है। इसने कहा, ‘अभी तक उनके किसी भी संपर्क में कोविड-19 के लक्षण नहीं पाए गए हैं। जिन इलाकों में ये मामले सामने आए हैं वहां स्वास्थ्य विभाग ने गहन निगरानी की है।’ बता दें कि गुजरात में अभी तक कोविड-19 के 8,24,683 मामले सामने आए हैं जिनमें से 8,14,265 रोगी संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 342 मरीजों का इलाज चल रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement