भारत सरकार, विदेश में अपराध करने वाले भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए लगातार कोशिशें करती है, लेकिन आर्थिक अपराधियों जैसे विजय माल्या, ललित मोदी को अभी तक भारत वापस लाने में सफलता नहीं मिल पाई है। हालांकि, हाल ही में एक महत्वपूर्ण मामला सामने आया है, जिसमें एक भारतीय नागरिक को ब्रिटेन से भारत प्रत्यर्पित किया गया है, जो वहां अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। यह शायद देश का पहला ऐसा मामला है, जिसमें एक हत्यारे को प्रत्यर्पित करके सजा दिलवाने में कामयाबी मिली है।
ब्रिटेन के लीसेस्टर में 2020 में एक भारतीय नागरिक, जिगु कुमार सोरथी ने अपनी मंगेतर भाविनी की हत्या कर दी थी। जिगु ने भाविनी पर कई बार छुरे से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले ने गुजरात में काफी हलचल मचाई, क्योंकि जिगु गुजरात के उमरगांव का रहने वाला था। हत्या के बाद आरोपी ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया और मामले की पूरी जानकारी दी। जिगु को लीसेस्टर कोर्ट ने 28 साल की आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने कहा था कि इस हत्या के तरीके को किसी भी हाल में माफ नहीं किया जा सकता और आरोपी ने अपनी मंगेतर का भविष्य पूरी तरह से बर्बाद कर दिया।
चार साल की काट चुका है सजा
ब्रिटेन की जेल में चार साल सजा काटने के बाद, जिगु के परिवार ने भारत सरकार से अनुरोध किया कि यदि उसे भारत में प्रत्यर्पित किया जाए, तो वह भारत में अपनी सजा पूरी करने के लिए तैयार है। दोनों देशों के अधिकारियों और एंबेसी के सहयोग से आरोपी का प्रत्यर्पण किया गया। 16 दिसंबर को ब्रिटिश एस्कॉर्ट स्टाफ की मदद से जिगु को ब्रिटेन से दिल्ली लाया गया। दिल्ली में सूरत पुलिस की विशेष टीम मौजूद थी, जिसने सभी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को सूरत पुलिस के हवाले कर दिया।
पहली बार हत्यारे का प्रत्यर्पण हुआ
अब जिगु कुमार सोरथी अपनी सजा सूरत की लाजपुर जेल में पूरी करेगा। सूरत पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने इस बारे में जानकारी दी और बताया कि यह पहला मौका है, जब किसी हत्यारे का प्रत्यर्पण हुआ है और अब वह अपनी सजा भारत में ही काटेगा। जिगु और भाविनी ने 2017 से यूके में साथ रहना शुरू किया था और दोनों की शादी की योजना थी, लेकिन दोनों के बीच आए दिन के झगड़ों के कारण भाविनी ने शादी से इंकार कर दिया। इस बात से गुस्से में आकर जिगु ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। (रिपोर्टर- शैलेष चांपानेरिया)
ये भी पढ़ें-
जम्मू-कश्मीर की भी स्थिति हिमाचल और उत्तराखंड जैसी हो सकती है? महबूबा मुफ्ती ने ऐसा क्यों कहा?
उत्तराखंड में कब से लागू होगा UCC? CM पुष्कर सिंह धामी ने दिया बड़ा अपडेट