नई दिल्ली/गुजरात। गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश से कोहराम मचा हुआ है। गुजरात के द्वारका, जूनागढ़ और पोरबंदर इलाके में जमकर बरसात हुई है। इस बारिश से तो द्वारका में हालात बेकाबू से होते दिख रहे हैं, जहां सड़कों पर पानी-पानी हो गया है और मानो नदियां सड़क पर ही बह रही हों। गुजरात में लगातार जारी भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालत बने हुए हैं।
भारी बारिश की वजह से जूनागढ़ जिले के केशोद में बामसना के पास सड़क पर बना एक पुल टूट गया और पानी का बहाव इतना तेज था कि पुल के नीचे बने खंभे और एप्रोच पर लगी मिट्टी को अपने साथ बहाकर ले गया।
स्थानीय लोगों को जूनागढ़ की नदी के किनारे ना जाने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने 3 दिन के लिए भारी बारिश की वार्निंग जारी की है।
गुजरात के भावनगर में समुद्र में तेज करंट के चलते पोर्ट पर तीन नंबर का सिग्नजल जारी किया गया है, ताकि मछुआरे आगे ना जा सकें। दूसरी ओर दीव में भी लोगों से कहा गया है कि समुद्र के पास ना जाएं, यहां कई मछुआरों की नाव डूब गई है।
बता दें कि गुजरात के अलावा महाराष्ट्र के कई हिस्सों खासकर मुंबई में भी बारिश की वजह से बुरा हाल है। यहां आगे भी बारिश यहां तक कि भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
गुजरात के सौराष्ट्र, कच्छ तथा कोंकण व गोवा में भी मध्यम से भारी बारिश का अनुमान भारतीय मौसम विभाग ने जताया है।
अरब सागर में बने दबाव के क्षेत्र के कारण महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में भी बारिश का दौर जारी है।