Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. अतुल सुभाष की तरह एक और पति ने की आत्महत्या, सुसाइड वीडियो में कहा- 'उसे ऐसा सबक सिखाना कि जीवनभर याद रहे'

अतुल सुभाष की तरह एक और पति ने की आत्महत्या, सुसाइड वीडियो में कहा- 'उसे ऐसा सबक सिखाना कि जीवनभर याद रहे'

सुसाइड से पहले बनाए गए वीडियो में पति ने कहा कि उसकी पत्नी ने उसका मानसिक शोषण किया है। इसके साथ ही उसने अपने परिवार के लोगों से कहा कि उसे ऐसा सबक सिखाना, जो जीवन भर याद रहे।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 05, 2025 20:01 IST, Updated : Jan 05, 2025 20:01 IST
victim family
Image Source : INDIA TV मृतक का परिवार

गुजरात के बोटाद में भी अतुल सुभाष की तरह एक और पति ने आत्महत्या कर ली और वीडियो बनाकर पत्नी को मौत का जिम्मेदार ठहराया। गुजरात पुलिस ने कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मृतक ने एक वीडियो छोड़ा था, जिसमें उसने अपने परिवार को अपनी मौत के लिए पत्नी को सबक सिखाने के लिए कहा था। मामला बोटाद के जमराला गांव का है। मृतक ने वीडियो में कहा कि उसकी पत्नी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी और इसी से तंग आकर उसने आत्महत्या करने का फैसला किया।

पुलिस के अनुसार, सुरेश साथदिया (39) को 30 दिसंबर को बोटाद जिले के जमराला गांव में उसके घर में छत की हुक से बंधे फंदे से लटका पाया गया था। बोटाद ग्रामीण पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि परिजनों को सुरेश के मोबाइल फोन पर एक वीडियो रिकॉर्डिंग मिली, जिसमें उसने अपनी पत्नी को उसकी मौत के लिए सबक सिखाने’ का आग्रह किया है। 

आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरेश के पिता की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को मृतक व्यक्ति की पत्नी जयाबेन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि बहू उसके बेटे से बार-बार झगड़ा करके और आए दिन अपने माता-पिता के घर जाकर उसे मानसिक रूप से परेशान करती थी। प्राथमिकी में कहा गया है कि सुरेश अपनी पत्नी को घर लौटने के लिए मनाने के वास्ते अपने ससुराल गया था, लेकिन जब उसने साथ चलने से इनकार कर दिया तो वह घर लौट आया और वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद फंदे से लटक गया। पुलिस ने कहा कि महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement