Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. बीजेपी का आरोप: आप नेता ने बनाई फर्जी ईडी टीम, खुद बना कैप्टन, कई लोगों को लूटा

बीजेपी का आरोप: आप नेता ने बनाई फर्जी ईडी टीम, खुद बना कैप्टन, कई लोगों को लूटा

हर्ष संघवी के अनुसार गुजरात में फर्जी ईडी छापा मारने वाला आरोपी आम आदमी पार्टी का नेता है। हालांकि, आम आदमी पार्टी का कहना है कि इन गतिविधियों में आरोपी बनने के बाद मंजोथी से इस्तीफा मांग लिया गया था।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 14, 2024 10:22 IST, Updated : Dec 14, 2024 10:22 IST
Arvind kejriwal abdul sattar manjothi
Image Source : X/HARSHSANGHAVI अरविंद केजरीवाल के साथ अब्दुल सत्तार मंजोथी

गुजरात के मंत्री और बीजेपी नेता हर्ष संघवी ने शुक्रवार को कहा कि इस महीने की शुरुआत में कच्छ जिले में प्रवर्तन निदेशालय के फर्जी छापे के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक आम आदमी पार्टी का "महासचिव" है, हालांकि अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी ने इस आरोप से इनकार किया है। चार दिसंबर को कच्छ-पूर्व पुलिस ने अब्दुल सत्तार मंजोथी समेत 12 लोगों को गांधीधाम में फिल्मी शैली में ईडी की फर्जी छापेमारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। छापेमारी के दौरान 22.25 लाख रुपये के आभूषण चुराए गए थे। फर्जी छापेमारी दो दिसंबर को एक जौहरी के परिसर में की गई थी। 

गुजरात के गृह राज्य मंत्री संघवी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "अब्दुल सत्तार (जो पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई फर्जी ईडी टीम का हिस्सा था) आप का आधिकारिक महासचिव है।" संघवी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की एक और उपलब्धि! गुजरात में पार्टी के एक नेता ने फर्जी ईडी टीम बनाई और उसका कैप्टन बनकर लोगों को लूटा! कच्छ में पकड़ा गया फर्जी ईडी टीम कमांडर गुजरात में आम आदमी पार्टी का नेता निकला! केजरीवाल के समर्थक की करतूतों का सबूत ये है।" 

केजरीवाल के साथ तस्वीरें शेयर की

हर्ष संघवी ने केजरीवाल और गुजरात आप अध्यक्ष इसुदान गढ़वी के साथ मंजोथी की तस्वीरें भी साझा कीं। पलटवार करते हुए आप नेता गोपाल इटालिया ने कहा कि राज्य के गृह मंत्री के पद पर बैठे किसी व्यक्ति को सिर्फ लाभ पाने के लिए अपराध का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। इटालिया ने कहा, "हमारी पार्टी ने मंजोथी की गतिविधियों के बारे में जानने के बाद पहले ही उनका इस्तीफा ले लिया था। लेकिन, मुझे आश्चर्य है कि गृह मंत्री को गिरफ्तारी के दस दिन बाद आरोपी व्यक्ति की राजनीतिक संबद्धता के बारे में पता चला। यह स्पष्ट है कि एक अपराध का इस्तेमाल राजनीतिक एजेंडे को पूरा करने के लिए किया जा रहा है।" (इनपुट- पीटीआई भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement