गुजरात उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है। आज पार्टी ने वाव विधानसभा सीट के उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने इस सीट से स्वरूपजी सरदारजी ठाकोर को मैदान में उतारा है। जानकारी दे दें कि इस सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। इधर कांग्रेस ने भी इस सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
बीजेपी व कांग्रेस ने उतारे प्रत्याशी
बीजेपी ने आज गुजरात उपचुनाव के लिए अपनी लिस्ट में वाव सीट से स्वरूपजी सरदारजी ठाकोर पर भरोसा जताया है तो वहीं, कांग्रेस ने गुलाब सिंह राजपूत को अपना उम्मीदवार बनाया है। जानकारी दे दें कि राज्य में दो विधानसभा सीट खाली है, पर चुनाव आयोग ने एक (वाव) सीट पर उपचुनाव कराने की घोषणा की है।
कांग्रेस का गढ़ है वाव
बता दें कि यह सीट जून में बनासकांठा से लोकसभा सांसद चुने जाने पर कांग्रेस विधायक गेनीबेन ठाकोर के इस्तीफा देने के बाद खाली हो गई थी। वाव विधानसभा कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है, यहां से गेनीबेन 2017 व 2022 में चुनाव जीती थीं। गेनीबेन ने एक बार फिर यहां से पार्टी की जीत का भरोसा जताया है, साथ ही लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की है।
आप नहीं उतारेगी प्रत्याशी
गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 161 सदस्य हैं जबकि कांग्रेस के 12 विधायक हैं। साथ ही आप के 4, एसपी के 1 और 2 निर्दलीय विधायक हैं। आम आदमी पार्टी गुजरात में इंडिया गठबंधन की सहयोगी दल है, ऐसे में आप ने यहां अपना प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें: