Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. जूनागढ़ में बीजेपी विधायक का बेटा 8 दोस्तों के साथ गिरफ्तार, संजय सोलंकी से मारपीट का आरोप

जूनागढ़ में बीजेपी विधायक का बेटा 8 दोस्तों के साथ गिरफ्तार, संजय सोलंकी से मारपीट का आरोप

गोंडल की विधायक गीता बा जाडेजा के बेटे गणेश जाडेजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विधायक के बेटे पर मारपीट और अपहरण करने का आरोप लगा है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jun 06, 2024 20:22 IST, Updated : Jun 06, 2024 22:07 IST
पुलिस के शिकंजे में आरोपी
Image Source : INDIA TV पुलिस के शिकंजे में आरोपी

जूनागढ़ः गुजरात के जूनागढ़ में संजय सोलंकी अपहरण, मारपीट और धमकी देने के मामले में बीजेपी विधायक गीता बा जाडेजा के बेटे गणेश जाडेजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा गणेश जाडेजा के आठ साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। 

गणेश जाडेजा पर अगवा करने का आरोप

गोंडल की विधायक गीता बा जाडेजा के बेटे गणेश जाडेजा और जूनागढ़ के अनुसूचित जाति के नेता राजू सोलंकी के पुत्र संजय सोलंकी के बीच में नोक झोंक हुई थी। इसके बाद गोंडल के विधायक के बेटे गणेश जाडेजा और उसके कुछ साथियों ने मिलकर संजय सोलंकी को अगवा कर लिया था। आरोप है कि संजय सोलंकी को मारा पीटा गया और न्यूड वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी गई। बाद में ये सारी घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई और संजय सोलंकी के परिवार ने जूनागढ़ पोलिस स्टेशन मां एफआईआर दर्ज करवाई थी।

पुलिस 8 लोगों को कर चुकी है गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस ने गोंडल से गणेश जड़ेजा समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि सभी आरोपियों ने संजय के मुंह को कपड़े से ढककर बांधा था। इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो अनुसूचित जाति के लोगों 12 जून  को गोंडल में रैली निकालने का फैसला किया है। 

क्या है पूरा मामला

एफआईआर के अनुसार, 26 वर्षीय सोलंकी ने गुरुवार रात को जब जडेजा की कार कलवा चौक क्षेत्र में सोलंकी के दोपहिया वाहन के बहुत करीब से गुजरी तो उन्होंने उन्हें सावधानी से गाड़ी चलाने के लिए कहा। क्रोधित होकर, जडेजा और उनके सहयोगियों ने सोलंकी का दातार रोड स्थित उनके आवास तक पीछा किया लेकिन सोलंकी के पिता जो जडेजा को जानते थे, के हस्तक्षेप के बाद चले गए। जब सोलंकी सुबह-सुबह अपने दोपहिया वाहन पर बाहर निकले तो लगभग 3:00 बजे गणेश जड़ेजा के लोगों के साथ एक कार ने कथित तौर पर उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। जैसे ही सोलंकी जमीन पर गिरे, पांच लोग बाहर निकले, कथित तौर पर उन्हें लाठियों से पीटा और कार में डाल दिया। शिकायतकर्ता ने कहा, उसे गोंडल में जड़ेजा के आवास पर ले जाया गया जहां गणेश और अन्य लोगों ने उसे बेरहमी से पीटा।

रिपोर्ट- वैशाली कगराना

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement