Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. बीजेपी नेता को गुजरात में मिली चौंकाने वाली जीत, कांग्रेस के पंजे से छीन ली ये अहम सीट

बीजेपी नेता को गुजरात में मिली चौंकाने वाली जीत, कांग्रेस के पंजे से छीन ली ये अहम सीट

गुजरात की वाव विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी स्वरूप ठाकोर ने कांग्रेस प्रत्याशी गुलाबसिंह राजपूत को एक बेहद करीबी मुकाबले में मात दी।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published on: November 23, 2024 14:56 IST
Gujarat By Polls, Gujarat By Elections, Vav Assembly By Elections- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE गुजरात में बीजेपी प्रत्याशी स्वरूप ठाकोर ने वाव में पार्टी का परचम लहराया है।

अहमदाबाद: महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने झंडे तो गाड़े ही थे, गुजरात में भी उसे एक बड़ी जीत मिली है। यहां पार्टी के प्रत्याशी स्वरूप ठाकोर ने एक करीबी मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी गुलाबसिंह राजपूत को हरा दिया है। बता दें कि कई राउंड तक लगातार कांग्रेस प्रत्याशी ने बढ़त बनाई हुई थी लेकिन अंतिम कुछ राउंड की मतगणना में बाजी पलट गई और ठाकोर ने बीजेपी का परचम लहरा दिया।  बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। बता दें कि गुजरात विधानसभा में बीजेपी के पास प्रचंड बहुमत है, लेकिन वाव विधानसभा सीट पर पिछले चुनावों में उसे हार मिली थी। ऐसे में ठाकोर की यह जीत बीजेपी के लिए बेहद खास है।

कितने वोटों का रहा अंतर?

कांग्रेस प्रत्याशी गुलाबसिंह राजपूत को बीजेपी के स्वरूप ठाकोर ने 2436 मतों के अंतर से हराया है। राजपूत को जहां 89693 वोट मिले वहीं ठाकोर के नाम पर 92129 लोगों ने मतदान किया था। तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार मावजीभाई पटेल रहे जिन्हें कुल 27183 वोट मिले। बता दें कि वाव विधानसभा सीट गेनीबेन ठाकोर के लोकसभा चुनाव जीतने के कारण खाली हुई थी। गेनीबेन ने 2022 में बीजेपी के स्वरूप ठाकोर को हराकर ही विधानसभा चुनाव जीता था। ऐसे में स्वरूप ठाकोर ने यह सीट जीतकर कांग्रेस से पिछली हार का बदला ले लिया। वाव सीट पर हुए इस उपचुनाव में NOTA को भी 3358 वोट मिले और वह चौथे नंबर पर रहा।

2022 में आई थी BJP की सुनामी

बता दें कि 2022 में हुए गुजरात विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की थी और 182 में से 156 सीटों पर अपना परचम लहराया था। उन चुनावों में कांग्रेस मात्र 17 सीटों पर सिमट गई थी जबकि आम आदमी पार्टी ने भी 5 सीटें जीतने में कामयाबी हासिल की थी। हालांकि 2024 आते-आते कांग्रेस के कई विधायकों ने पाला बदल लिया और बीजेपी में शामिल हो गए। इस तरह विधानसभा में कांग्रेस की ताकत और घट गई। वाव विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में ठाकोर की रोमांचक जीत ने बीजेपी की ताकत में और इजाफा ही किया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement