Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. 'दो साल में पैसा डबल' निवेश के नाम पर नेता ने ठगे 6000 करोड़ रुपये, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

'दो साल में पैसा डबल' निवेश के नाम पर नेता ने ठगे 6000 करोड़ रुपये, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि जिस व्यक्ति ने निवेश के नाम पर 6000 करोड़ रुपये ठगे हैं, उसने बीजेपी के कई नेताओं के साथ फोटो खिंचाई और इसी आधार पर लोगों का भरोसा जीता।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 02, 2024 20:04 IST, Updated : Dec 02, 2024 21:24 IST
Sacm accused
Image Source : X/CONGRESS घोटाले का आरोपी

कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक नेता निवेश के नाम पर लोगों के 6000 करोड़ रुपये लेकर गायब हो गया है। गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि इस मामले की उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण अभिकरण) जांच होनी चाहिए। गोहिल ने कहा कि इसके अलावा भाजपा को यह जवाब देना चाहिए कि इस व्यक्ति से उसके नेताओं के क्या रिश्ते हैं। हालांकि, कांग्रेस नेता के आरोपों पर भाजपा की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

गोहिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा का सदस्य बन जाओ, फिर लूट और भ्रष्टाचार का लाइसेंस ले लो। भाजपा के एक नेता भूपेंद्र झाला ने कंपनी बनाकर एक स्कीम चलाई कि पैसा दो और दो साल में दोगुने पैसे ले जाओ। किसान, गरीब, पेंशन पाने वाले उसकी बातों में आ गए और उन सभी ने उसकी स्कीम में 6,000 करोड़ रुपये लगा दिए। आम जनता के 6,000 करोड़ रुपए लेकर भाजपा का वो नेता गायब हो गया।’’ 

गुजरात से ही लीक हुआ नीट पेपर

गोहिल ने दावा किया कि नीट पेपर लीक का केंद्रबिंदु भी गुजरात था और भाजपा से जुड़ा व्यक्ति पकड़ा गया था। गोहिल ने कहा कि भूपेंद्र झाला की तस्वीरें भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ हैं तथा उसके एक कार्यक्रम में सत्तारूढ़ दल के कई नेता शामिल हुए थे। शक्ति सिंह गोहिल का वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस पार्टी के ट्विटर हैंडल से लिखा गया "हम मांग करते हैं- इस पूरे मामले की सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज के जरिए CBI जांच हो। BJP इस मामले में जवाब दे कि उनके बड़े नेताओं का इसके साथ क्या रिश्ता है? क्या IB ने आपको नहीं बताया था कि इस व्यक्ति ने लोगों के साथ 6,000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है?" 

कांग्रेस ने एक अन्य ट्वीट में लिखा "ये भूपेंद्र झाला है। BJP की टोपी और पट्टा पहनकर, जनता को 6 हजार करोड़ की टोपी पहनाकर ये गायब है। गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, BJP के प्रदेश अध्यक्ष आदि सभी के साथ इसकी तस्वीरें हैं। इसने एक इवेंट किया, जिसमें BJP के बड़े-बड़े नेता अतिथि बनकर आए।  मुख्यमंत्री से लेकर सांसद और केन्द्रीय मंत्री जिसके फंक्शन में गेस्ट बनकर जाएं, कोई भी आम इंसान उसे फ्रॉड नहीं समझेगा। नरेंद्र मोदी चुनाव के वक्त कहते थे, एक भी चोर को बाहर नहीं रहने दूंगा। देश की जनता ने सोचा कि सब को जेल में डालेंगे। लेकिन उनके कहने का मतलब था- एक भी चोर, एक भी भ्रष्टाचारी को बाहर नहीं रहने दूंगा, सबको BJP में शामिल कर लूंगा।" (इनपुट- पीटीआई भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement