Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात के नए CM भूपेंद्र पटेल ने PM मोदी को दिया धन्यवाद, कहा- मैं सबके भरोसे पर खरा उतरूंगा

गुजरात के नए CM भूपेंद्र पटेल ने PM मोदी को दिया धन्यवाद, कहा- मैं सबके भरोसे पर खरा उतरूंगा

गांधीनगर में गुजरात के नए सीएम भूपेंद्र भाई पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया। मुझे मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रधानमंत्री का शुक्रिया। अमित शाह और जेपी नड्डा का भी धन्यवाद करता हूं। भूपेंद्र पटेल ने कहा कि मैं सबके भरोसे पर खरा उतरूंगा, मैं भरोसा नहीं तोड़ूंगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 12, 2021 19:48 IST
गुजरात के CM बनाए जाने के बाद भूपेंद्र भाई पटेल का पहला बयान, कहा- मौका देने के लिए धन्यवाद- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV गुजरात के CM बनाए जाने के बाद भूपेंद्र भाई पटेल का पहला बयान, कहा- मौका देने के लिए धन्यवाद

गुजरात: गुजरात के नए मुख्यमंत्री बनाए गए भूपेंद्र भाई पटेल ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। भूपेंद्र भाई पटेल ने कहा कि मैं सबको साथ लेकर चलूंगा, मौका देने के लिए धन्यवाद।गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने रविवार शाम को राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की। गुजरात के गांधीनगर में पार्टी कार्यालय में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में नरेंद्र सिंह तोमर ने बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद भूपेंद्र भाई पटेल के नाम का ऐलान किया। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भूपेंद्र भाई पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा। भूपेंद्र भाई पटेल पाटीदार समुदाय के नेता हैं। आरएसएस से लंबे समय तक जुड़े रहे। 

मैं भरोसा नहीं तोड़ूंगा- भूपेंद्र भाई पटेल

गांधीनगर में गुजरात के नए सीएम भूपेंद्र भाई पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया। मुझे मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रधानमंत्री का शुक्रिया। अमित शाह और जेपी नड्डा का भी धन्यवाद करता हूं। भूपेंद्र पटेल ने कहा कि मैं सबके भरोसे पर खरा उतरूंगा। मैं भरोसा नहीं तोड़ूंगा। बीजेपी कार्यकर्ता हर दिन लोगों के बीच रहते हैं। बीजेपी सिर्फ चुनाव के समय काम नहीं करती है। गुजरात के विकास का काम आगे बढ़ाएंगे, सबको साथ लेकर चलेंगे। 

मोदी-शाह और आनंदीबेन पटेल के करीबी माने जाते हैं भूपेंद्र भाई पटेल 

केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने गांधीनगर में पार्टी कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र भाई पटेल का प्रस्ताव आया। गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने प्रस्ताव का समर्थन किया। भूपेंद्र भाई पटेल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का करीबी माना जाता है। यही नहीं भूपेंद्र भाई पटेल गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के राइट हैंड भी रहे हैं। उन्हीं की सीट से ही भूपेंद्र भाई पटेल  ने विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। बता दें कि, भूपेंद्र सिंह गुजरात की घाटलोदिया सीट से विधायक हैं। भूपेंद्र भाई रजनीकान्त पटेल ने विधानसभा चुनाव 2017 में अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया सीट सीट से कांग्रेस के शशिकांत वासुदेवभाई पटेल को हराया था। 

भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में आगामी चुनाव जीतेंगे- विजय रुपाणी

भाजपा विधायक दल की बैठक में ​भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुना गया। भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुने जाने पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सर्वसम्मति से चुनाव हुआ है, बहुत अच्छा निर्णय हुआ है। गांधीनगर में विजय रूपाणी ने कहा कि भूपेंद्र भाई सक्षम हैं और हमें पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में भाजपा आने वाला चुनाव अवश्य अच्छी तरह जीतेगी। गांधीनगर में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि हमारे विधायक दल के नेता का चुनाव हुआ है, इसका पत्र हम शाम 6 बजे राज्यपाल को देंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement