गुजरात में अब तक की सबसे बड़ी ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद भूपेंद्र पटेल सोमवार को दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बीजेपी का यहां मेगा शो होने वाला है। इस समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे। वहीं, कई केंद्रीय मंत्रियों के भी शामिल होने की उम्मीद है।
बीजेपी सोमवार 12 दिसंबर को राज्य में लगातार 7वीं बार सरकार बनाने जा रही है। भूपेंद्र पटेल 12 दिसंबर को लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्हें शनिवार को सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया। भूपेंद्र पटेल और प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने शनिवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था।
कई और केंद्रीय मंत्री भी करेंगे शिरकत
जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर में आयोजित बीजेपी के इस मेगा शो में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर बताया कि वो सोमवार को भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, कई और केंद्रीय मंत्री भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में कुछ विधायक मुख्यमंत्री के साथ मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं।
घाटलोडिया सीट से दर्ज की थी जीत
गौरतलब है कि भूपेंद्र पटेल ने घाटलोडिया सीट पर 1.92 लाख वोटों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी है। पिछले साल सितंबर में विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद उन्हें राज्य की कमान पटेल को मिली थी। अब वह दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।