Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. Gujarat New CM: भूपेंद्र भाई पटेल आज लेंगे CM पद की शपथ, अमित शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद

Gujarat New CM: भूपेंद्र भाई पटेल आज लेंगे CM पद की शपथ, अमित शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद

भूपेंद्र भाई पटेल गुजरात के नए सीएम होंगे। गांधीनगर में बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया है। भूपेंद्र भाई पटेल गुजरात के सीएम पद की सोमवार (13 सितंबर) को दोपहर 2.20 मिनट पर राजभवन लॉन में शपथ लेंगे। जहां 1000 लोगों की व्यवस्था की जा रही है। सोमवार को सिर्फ मुख्यमंत्री ही शपथ लेंगे।

Reported by: Nirnay Kapoor @nirnaykapoor
Updated on: September 13, 2021 6:25 IST
भूपेंद्र भाई पटेल गुजरात के नए CM होंगे- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV भूपेंद्र भाई पटेल गुजरात के नए CM होंगे,

गुजरात: भूपेंद्र भाई पटेल गुजरात के अगले मुख्यमंत्री होंगे। गांधीनगर में बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया है। भूपेंद्र भाई पटेल गुजरात के सीएम पद की आज दोपहर 2.20 मिनट पर राजभवन लॉन में शपथ लेंगे। जहां 1000 लोगों की व्यवस्था की जा रही है। सोमवार को सिर्फ मुख्यमंत्री ही शपथ लेंगे। भूपेन्द्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में अमित शाह भी शामिल होंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह भी सोमवार को गुजरात के गांधीनगर में होने वाले भूपेंद्र भाई पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। 

भूपेंद्र भाई पटेल ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की

इससे पहले रविवार शाम को गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की। भूपेंद्र भाई पटेल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद रहे। राजभवन में भूपेंद्र भाई पटेल के साथ केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, प्रहलाद जोशी नरेंद्र सिंह तोमर समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे।

विजय रुपाणी ने भूपेंद्र भाई पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा

भूपेंद्र भाई पटेल घाटलोडिया सीट से वर्तमान में विधायक हैं। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भूपेंद्र भाई पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा। केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने गांधीनगर में पार्टी कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र भाई पटेल का प्रस्ताव आया। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भूपेंद्र भाई पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा। गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने प्रस्ताव का समर्थन किया।

मैं भरोसा नहीं तोड़ूंगा- भूपेंद्र भाई पटेल

गांधीनगर में गुजरात के नए सीएम भूपेंद्र भाई पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया। मुझे मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रधानमंत्री का शुक्रिया। अमित शाह और जेपी नड्डा का भी धन्यवाद करता हूं। भूपेंद्र पटेल ने कहा कि मैं सबके भरोसे पर खरा उतरूंगा। मैं भरोसा नहीं तोड़ूंगा। बीजेपी कार्यकर्ता हर दिन लोगों के बीच रहते हैं। बीजेपी सिर्फ चुनाव के समय काम नहीं करती है। गुजरात के विकास का काम आगे बढ़ाएंगे, सबको साथ लेककर चलेंगे। 

सर्वसम्मति से चुनाव हुआ है, बहुत अच्छा निर्णय हुआ- प्रह्लाद जोशी 

भाजपा विधायक दल की बैठक में ​भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुना गया। भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुने जाने पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सर्वसम्मति से चुनाव हुआ है, बहुत अच्छा निर्णय हुआ है। गांधीनगर में विजय रूपाणी ने कहा कि भूपेंद्र भाई सक्षम हैं और हमें पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में भाजपा आने वाला चुनाव अवश्य अच्छी तरह जीतेगी। गांधीनगर में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि हमारे विधायक दल के नेता का चुनाव हुआ है, इसका पत्र हम शाम 6 बजे राज्यपाल को देंगे।

शाह, नड्डा ने पटेल को गुजरात भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने रविवार को भूपेंद्र पटेल को गुजरात में भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी, जिससे उनके राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। शाह ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और पटेल के नेतृत्व में राज्य की विकास यात्रा को नयी ऊर्जा और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि गुजरात सुशासन और लोक कल्याण कार्यों में अग्रणी राज्य बना रहेगा। नड्डा ने पटेल को बधाई देने के लिए फोन किया। पटेल को रविवार को यहां सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। वह मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपाणी की जगह लेंगे। 

विजय रूपाणी ने शनिवार को दिया था सीएम पद से इस्तीफा

भूपेंद्र भाई पटेल ने विधानसभा चुनाव 2017 में अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया सीट सीट से कांग्रेस के शशिकांत वासुदेवभाई पटेल को हराया था। 1 लाख 17 हजार के रिकॉर्ड वोटों के अंतर से भूपेंद्र भाई पटेल ने जीत दर्ज की थी। बता दें कि, एक दिन पहले शनिवार को विजय रुपाणी ने सीएम पद से इस्तीफा दिया था। केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में रविवार को नए सीएम का चुनाव विधायक दल की बैठक में किया गया है। केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद पटेल को पार्टी हाईकमान ने गुजरात भेजा है। 

2022 में होने हैं विधानसभा चुनाव

गुजरात के नए सीएम भूपेंद्र भाई पटेल आनंदीबेन पटेल के करीबी माने जाते हैं। बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए दिसंबर, 2022 में चुनाव होने हैं। गौरतलब है कि भाजपा ने पिछले 3 महीने में अपने 4 मुख्यमंत्रियों को बदला है। जुलाई में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और उत्तराखंड में दो बार मुख्यमंत्री बदले गए। पहले त्रिवेंद्र रावत और फिर तीरथ सिंह की जगह पुष्कर धामी को सीएम बनाया गए। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement