Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात के गांधी नगर में खुला भारत ओलंपिक अनुसंधान एवं शिक्षा केंद्र, दक्षिण एशिया में अपनी तरह का पहला सेंटर

गुजरात के गांधी नगर में खुला भारत ओलंपिक अनुसंधान एवं शिक्षा केंद्र, दक्षिण एशिया में अपनी तरह का पहला सेंटर

इस केंद्र का उद्देश्य विद्वानों, पेशेवरों, खेल कर्मियों, प्रशिक्षकों और ओलंपिक को लेकर उत्साही लोगों में रिसर्च आधारित ज्ञान का प्रसार करने के लिए एक केंद्र के रूप में काम करना है।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Niraj Kumar Published on: June 23, 2024 13:27 IST
BCORE- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA भारत ओलंपिक अनुसंधान एवं शिक्षा केंद्र

गांधीनगर: गुजरात के गांधीनगर में आज से भारत ओलंपिक अनुसंधान एवं शिक्षा केंद्र(BCOR) खुल गया है। यह दक्षिण एशिया में अपने तरह का पहला ऐसा केंद्र है जहां ओलंपिक को लेकर रिसर्च और शिक्षा का प्रावधान है। यह दुनिया के स्तर पर 71वां ऐसा केंद्र है जिसे आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की मान्यता मिली हुई है।

संसाधान और जानकारी का केंद्र

इस केंद्र का उद्देश्य विद्वानों, पेशेवरों, खेल कर्मियों, प्रशिक्षकों और ओलंपिक को लेकर उत्साही लोगों में रिसर्च आधारित ज्ञान का प्रसार करने के लिए एक केंद्र के रूप में काम करना है। यह केंद्र शैक्षणिक गतिविधियों, व्यावसायिक विकास और खेल प्रबंधन पहलों का समर्थन करने के लिए विविध प्रकार के संसाधन उपलब्ध कराएगा और जानकारी देगा।

BCORE भारत में ओलंपिक से संबंधित अनुसंधान के लिए एक  केंद्र के रूप में काम करेगा, जो खेलों और ओलंपिक में इनोवेशन और साक्ष्य-आधारित प्रथाओं को बढ़ावा देगा। जब भारत ओलंपिक की मेजबानी करता है तो केवल एथलीट ही गौरव नहीं लाते हैं, बल्कि खेलों के प्रबंधन और समग्र मेजबानी के लिए कई विषयों में विशेषज्ञता की जरूरत होती है, जिसे राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय एक अकादमिक विश्वविद्यालय के रूप में प्रदान कर सकता है। 

शिक्षा और अनुसंधान BCORE का केंद्रीय आदर्श 

  1. वैश्विक ज्ञान विनिमय: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक निकायों और दुनिया भर के समान केंद्रों से जुड़कर, BCORE वैश्विक स्तर पर नॉलेज ट्रांसफर और बेहतर प्रयासों को शेयर करने की सुविधा प्रदान करता है। 
  2. नीतिगत प्रभाव: BCORE का अनुसंधान और उसकी सिफारिशें खेल संगठनों के साथ पॉलिसी बनाने  के मामले में अहम भूमिका निभाएगी, जिससे भारत के खेल विकास को वैश्विक मानकों के साथ जोड़ने में मदद मिलेगी।  
  3. सांस्कृतिक सेतु: ओलंपिक अध्ययन के केंद्र के रूप में, BCORE भारत की समृद्ध खेल विरासत को आधुनिक ओलंपिक आंदोलन के साथ एकीकृत करने में मदद कर सकता है। 
  4. कम्यूनिटी आउटरीच: BCORE के कार्यक्रम कुलीन खेलों से आगे बढ़ सकते हैं, ओलंपिक खेलों में जमीनी स्तर की भागीदारी और सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा दे सकते हैं। 
  5. भविष्य के ओलंपिक की तैयारी: चूंकि भारत भविष्य में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने की आकांक्षा रखता है, इसलिए बीसीओआरई आईओए और अन्य प्रासंगिक निकायों की सहायता करते हुए ओलंपिक की मेजबानी में आवश्यक ज्ञान आधार और मानव संसाधन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement