Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. अतीक अहमद फिर पहुंचा साबरमती जेल, यूपी पुलिस ले गई थी प्रयागराज, देखें VIDEO

अतीक अहमद फिर पहुंचा साबरमती जेल, यूपी पुलिस ले गई थी प्रयागराज, देखें VIDEO

मंगलवार को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया था। कोर्ट ने पहले माफिया अतीक अहमद समेत तीन आरोपियों को दोषी करार दिया। जिसके बाद सभी दोषियों को आजीवन करावास की सजा सुनाई गई।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Updated on: March 29, 2023 22:19 IST
Atiq Ahmed, Prayagraj, Naini Jail, Uttar Pradesh, Umesh Pal, Umesh Pal murder case- India TV Hindi
Image Source : FILE/PTI अतीक अहमद पहुंचा साबरमती जेल

साबरमती: कुख्यात माफिया अतीक अहमद वापस गुजरात की साबरमती जेल पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम उसे लेकर कल मंगलवार को प्रयागराज से लेकर निकली थी। उसे आज बुधवार को जेल पहुंचा दिया गया है। अतीक को लेकर आई टीम में  24 पुलिसकर्मी शामिल हैं। इससे पहले अतीक का हेल्‍‍‍‍थ चेकअप भी कराया गया था और उसे डॉक्‍टर ने BP की कुछ दवाएं दी थीं। इसके साथ उसके भाई अशरफ को भी बरेली जेल वापस भेज दिया गया था। 

बुधवार को सुनाई गई है उम्रकैद की सजा 

गौरतलब है कि मंगलवार को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया था। कोर्ट ने पहले माफिया अतीक अहमद समेत तीन आरोपियों को दोषी करार दिया। इसके कुछ देर बाद सभी दोषियों को आजीवन करावास की सजा सुनाई गई। अतीक अहमद समेत सभी आरोपियों को 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण कांड में आजीवन कारवास की सजा सुनाई गई है। वहीं, अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद समेत सात आरोपियों को निर्दोष करार दिया गया।

अतीक को फांसी के लिए हाईकोर्ट में की जाएगी अपील

बता दें कि अतीक को सजा मामले में एक और अपडेट है कि उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को फांसी देने के लिए अब हाईकोर्ट में अपील की जाएगी। उमेश पाल केस की पैरवी कर रहे वकील विक्रम सिन्हा ने कहा कि अतीक को फांसी की सज़ा होनी चाहिए । अशरफ और दूसरे आरोपी जो बरी हुए है उन सबको भी सजा दिलाने के लिए हाईकोर्ट में अपील हो।

ये भी पढ़ें - 

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement