Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. Ashok Gehlot: जालौर में छात्र की मौत से पूरा देश आहत, पीड़ित परिवार की करेंगे पूरी मदद: अशोक गहलोत

Ashok Gehlot: जालौर में छात्र की मौत से पूरा देश आहत, पीड़ित परिवार की करेंगे पूरी मदद: अशोक गहलोत

Ashok Gehlot: अशोक गहलोत गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अहमदाबाद में विधायक जिग्नेश मेवानी ने जालौर में छात्र की मौत के बारे में गहलोत से चर्चा की। जिसपर उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरा देश आहत है। पीड़ित परिवार की पूरी मदद करेगी सरकार।

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Aug 18, 2022 14:37 IST, Updated : Aug 18, 2022 14:37 IST
Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot with Congress leaders in Gujarat
Image Source : TWITTER/@INCGUJARAT Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot with Congress leaders in Gujarat

Highlights

  • जिग्नेश मेवानी ने जालौर में छात्र की मौत के बारे में गहलोत से चर्चा की
  • छात्र की मौत से पूरा देश आहत, पीड़ित परिवार की करेंगे पूरी मदद: गहलोत

Ashok Gehlot: राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि जालौर में छात्र की मौत से पूरा देश आहत है। उन्होंने कहा कि सभी पी‍ड़ित परिवार के साथ हैं और राज्‍य सरकार ने उनकी मदद के लिए हर संभव कदम उठाया है। उल्लेखनीय है कि गहलोत गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अहमदाबाद में विधायक जिग्नेश मेवानी ने इस घटना के बारे में गहलोत से चर्चा की। गहलोत ने ट्वीट किया, “जालौर में 9 साल के मासूम बच्चे की मृत्यु से पूरा देश आहत है। अहमदाबाद में विधायक जिग्नेश मेवानी ने मिलकर घटना पर चर्चा की। इस दुख में सभी लोग परिवार के साथ है।” 

पीड़ित परिवार को सहायता राशि दी गई

गहलोत के अनुसार, “इस घटना के बाद आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी की गई। अनुसूचित जाति-जनजाति कानून की मुआवजा राशि व मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि दी गई। इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदेश कांग्रेस समिति द्वारा दी जा रही है।” उन्‍होंने कहा कि पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के संबंध में पहले के ऐसे मामलों का परीक्षण करवाया जा रहा है। 

इस मामले को ‘केस ऑफिसर स्कीम’ में लिया गया है

मुख्यमंत्री ने कहा, “इस मामले को ‘केस ऑफिसर स्कीम’ में लिया गया है जिससे ‘फास्ट ट्रैक ट्रायल’ (त्वरित सुनवाई) करवाया जा सके।” ‘केस ऑफिसर स्कीम’ के तहत मामले की जांच एक ही अधिकारी के जिम्मे रहती है और इस दौरान उसका स्थानांतरण नहीं किया जाता। उल्लेखनीय है कि जालौर में नौ वर्षीय दलित छात्र इंद्र कुमार को 20 जुलाई को कथित तौर पर स्कूल में घड़े को छूने के आरोप में एक शिक्षक ने पीटा था। उसकी 13 अगस्‍त को अहमदाबाद के एक अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में आरोपी शिक्षक छैल सिंह (40) को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement