Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात के अगले डीजीपी होंगे आशीष भाटिआ

गुजरात के अगले डीजीपी होंगे आशीष भाटिआ

गुजरात के अगले डीजीपी IPS ऑफिसर आशीष भाटिआ होंगे। अभी वह अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर के पद पर नियुक्त हैं.. 2008 के सीरियल ब्लास्ट केस सॉल्व करने का श्रेय भी इन्ही को जाता है।

Reported by: Nirnay Kapoor @nirnaykapoor
Updated : July 31, 2020 19:39 IST
Ashish Bhatia will be the next DGP of Gujarat
Ashish Bhatia will be the next DGP of Gujarat

अहमदाबाद: गुजरात के अगले डीजीपी IPS ऑफिसर आशीष भाटिआ होंगे। अभी वह अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर के पद पर नियुक्त हैं। वर्ष 2008 के सीरियल ब्लास्ट केस सॉल्व करने का श्रेय भी इन्ही को जाता है।

गुजरात उच्च न्यायालय ने निजी स्कूलों की फीस पर सरकारी प्रस्ताव किया खारिज 

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार के एक प्रस्ताव के उस उपबंध को शुक्रवार को खारिज कर दिया जिसमें स्व-वित्त पोषित स्कूलों से कहा गया था कि जब तक स्कूल बंद रहते तब तक वे फीस न लें। राज्य के शिक्षा विभाग ने 16 जुलाई को एक प्रस्ताव जारी किया और ‘फेडरेशन ऑफ सेल्फ फाइनेंस्ड स्कूल्स’ ने उच्च न्यायालय में इसे चुनौती दी। 

फेडरेशन ने दावा किया कि वे जून से ही ऑनलाइन कक्षाएं दे रहे हैं और स्टाफ तथा शिक्षकों को वेतन दिया जाना है। उच्च न्यायालय की पीठ ने प्रस्ताव के उस विशिष्ट उपबंध को शुक्रवार को खारिज कर दिया और सरकार तथा स्कूल फेडरेशन को एक साथ बैठने तथा फीस मुद्दे का परस्पर सहमति से समाधान निकालने का निर्देश दिया। 

बृहस्पतिवार को याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति जेबी पर्दीवाला की खंडपीठ ने राज्य सरकार के स्कूलों को दिए ऐसे निर्देश के पीछे के तर्क पर सवाल उठाए थे। चूंकि इस याचिका के साथ अन्य जनहित याचिकाएं भी जुड़ी है तो इस पर जल्द ही विस्तृत आदेश आने की संभावना है। सरकार द्वारा प्रस्ताव जारी करने के बाद से स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षाएं देनी बंद कर दी थी लेकिन यह कहते हुए बाद में फिर से शुरू कर दी थी कि वे उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करेंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement