Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. Arvind Kejriwal: "दहलीज तक मिलेंगी RTO की सेवाएं," केजरीवाल ने ऑटोरिक्शा चालकों से किया बड़ा वादा

Arvind Kejriwal: "दहलीज तक मिलेंगी RTO की सेवाएं," केजरीवाल ने ऑटोरिक्शा चालकों से किया बड़ा वादा

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑटोरिक्शा चालकों से वादा किया कि वह उन्हें उत्पीड़न से बचाने तथा करप्शन को रोकने के लिए उनकी दहलीज तक RTO की सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Sep 12, 2022 17:12 IST, Updated : Sep 12, 2022 17:12 IST
Delhi CM Arvind Kejriwal
Image Source : TWITTER Delhi CM Arvind Kejriwal

Highlights

  • रिश्वतखोरी रोकने के लिए आपको AAP की सरकार बनानी होगी: केजरीवाल
  • "दिल्ली की तरह यहां भी यात्रियों के बीच 'आप' का प्रचार-प्रसार करें"

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद शहर में ऑटोरिक्शा चालकों की एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने ऑटोरिक्शा चालकों से वादा किया कि वह उन्हें उत्पीड़न से बचाने तथा करप्शन को रोकने के लिए उनकी दहलीज तक RTO की सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि ऑटोरिक्शा चालकों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनकी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने चालकों से अनुरोध किया कि वे दिल्ली की तरह यहां भी अपने यात्रियों के बीच और सोशल मीडिया के माध्यम से 'आप' का प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार ने कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान लगभग 1.5 लाख चालकों को दो बार पांच-पांच हजार रुपये का भुगतान किया। 

पिज्जा के ऑर्डर की तरह करवा सकेंगे........

केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली में आपको लाइसेंस के नवीनीकरण, स्वामित्व परिवर्तन और परमिट या आरसी से लोन हटवाने जैसे कार्यों के लिए RTO जाने की आवश्यकता नहीं है। हमने एक फोन नंबर दिया है। कॉल करें और दिल्ली सरकार का एक अधिकारी आपके दरवाजे पर खुद पहुंचेगा। आप अपने लाइसेंस का नवीनीकरण उसी तरह करवा पाएंगे जैसे आप फोन पर पिज्जा ऑर्डर करते हैं।’’ केजरीवाल ने कहा कि इससे रिश्वतखोरी रुकेगी। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों, सरकारी अधिकारियों को रिश्वत के तौर पर दिया जाने वाला पैसा बच जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘आपको कोई रिश्वत देने की जरूरत नहीं होगी। लेकिन इसके लिए आपको ‘आप’ की सरकार बनानी होगी।’’ 

'गुजरात के लोगों धारा-188 से मुक्त से कर देंगे'

कार्यक्रम में मौजूद कुछ ऑटोरिक्शा चालकों ने दावा किया कि उन्हें भारतीय दंड संहिता(IPC) की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत लागू आदेश की अवज्ञा) के तहत पुलिस द्वारा परेशान किया गया था। केजरीवाल ने कहा दिल्ली में भी उत्पीड़न के लिए इस (धारा) 188 का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन उनकी सरकार ने लोगों को धारा-188 से मुक्त कर किया और गुजरात में भी ऐसा ही करेंगे। AAP नेता ने कहा कि पार्टी अपने वादे के अनुरूप 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मुहैया कराएगी जिससे ऑटोरिक्शा चालकों को पैसे बचाने और महंगाई से निपटने में मदद करेगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement