Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. Arvind Kejriwal Gujarat Visit: सीएम केजरीवाल की बुधवार को एक दिन की गुजरात यात्रा, एक और ‘गारंटी’ का करेंगे ऐलान

Arvind Kejriwal Gujarat Visit: सीएम केजरीवाल की बुधवार को एक दिन की गुजरात यात्रा, एक और ‘गारंटी’ का करेंगे ऐलान

Arvind Kejriwal Gujarat Visit: AAP के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव और गुजरात के नेता इसुदान गढ़वी ने प्रेस वार्ता में कहा कि केजरीवाल जी (बुधवार) को गुजरात की यात्रा करेंगे। वह अहमदाबाद में एक टाउन हॉल कार्यक्रम में गुजरात के लोगों के लिए नई ‘गारंटी’ की घोषणा करेंगे।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: August 09, 2022 19:33 IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : PTI Representational Image

Highlights

  • राज्य में मुफ्त बिजली की घोषणा से भाजपा के कार्यकर्ता भी उत्साहित: AAP नेता
  • "बीजेपी कार्यकर्ता पूछ रहे हैं कि भाजपा सरकार ने उन्हें ऐसी राहत क्यों उपलब्ध नहीं कराई"

Arvind Kejriwal Gujarat Visit: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को एक दिन की गुजरात यात्रा करेंगे। इस दौरान वह लोगों के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) की एक और ‘गारंटी’ की घोषणा करेंगे। ‘AAP’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल पिछले सप्ताह के अंत में भी गुजरात में थे।बता दें कि राज्य में  इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। वह अपनी पार्टी को राज्य में स्थापित करने की रणनीति के तहत विभिन्न जिलों की जल्दी-जल्दी यात्रा कर रहे हैं। हालांकि, गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का शासन है और राज्य की राजनीति में भाजपा और कांग्रेस का ही दबदबा रहा है। 

नई ‘गारंटी’ गुजरात के ‘ढाई करोड़’ लोगों को देगी फायदा

‘AAP’ के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव और गुजरात के नेता इसुदान गढ़वी ने कहा, “ केजरीवाल जी (बुधवार) को गुजरात की यात्रा करेंगे। वह अहमदाबाद में एक टाउन हॉल कार्यक्रम में गुजरात के लोगों के लिए नई ‘गारंटी’ की घोषणा करेंगे।” गढ़वी ने कहा कि नई ‘गारंटी’ गुजरात के ‘ढाई करोड़’ लोगों के फायदे के लिए होगी और इसे बृहस्पतिवार को मनाए जाने वाले रक्षाबंधन से पहले घोषित किया जाएगा लेकिन उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा, “ केजरीवाल की ओर से पहले घोषित की गई मुफ्त बिजली की घोषणा से लोगों में बहुत उत्साह है। भाजपा के कार्यकर्ता भी इससे उत्साहित हैं और पूछ रहे हैं कि भाजपा सरकार ने उन्हें (गुजरात के लोगों को) ऐसी राहत क्यों उपलब्ध नहीं कराई?” 

"सु्प्रीम कोर्ट का रुख कर रही भाजपा"

गढ़वी ने कहा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ऐसी राहत भरी ‘गारंटी’ से डर गई है और दावा किया कि उसने ऐसे राहत भरे उपायों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। वह राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव पूर्व घोषणाओं के संबंध में शीर्ष अदालत में दायर याचिका का हवाला दे रहे थे। ‘AAP’ प्रमुख ने पिछले शनिवार और रविवार को अपन दो दिवसीय दौरे के दौरान जामनगर और छोटा उदयपुर में बोडेली की यात्रा की थी। 

रविवार को सीएम केजरीवाल ने गुजरात के आदिवासियों के लिए गारंटी की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में संविधान की पांचवीं अनुसूची और पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनियम को लागू किया जाएगा। केजरीवाल ने बेरोजगार युवाओं को नौकरी और नौकरी मिलने तक 3,000 रुपये प्रति माह भत्ता की गारंटी भी दी है। पिछले महीने सूरत में की गई एक घोषणा में, केजरीवाल ने कहा था कि उनकी पार्टी की राज्य में सरकार बनने पर लोगों को प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement