Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. बड़ा हादसा! पोरबंदर में कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत

बड़ा हादसा! पोरबंदर में कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत

गुजरात के पोरबंदर कोस्टगार्ड एयरपोर्ट पर भारतीय तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान ये हादसा हुआ।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Amar Deep Published : Jan 05, 2025 13:25 IST, Updated : Jan 05, 2025 14:51 IST
कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश।
Image Source : INDIA TV कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश।

पोरबंदर: गुजरात के पोरबंदर कोस्टगार्ड एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां भारतीय तटरक्षक बल का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक आज गुजरात के पोरबंदर में नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान ये हादसा हुआ। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं मौके पर राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। 

तीन जवान थे सवार

मिली जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर में दो पायलट समेत तीन जवान सवार थे। आईसीजी के अधिकारियों ने बताया कि घटना में तीन लोगों की जान चली गई है। वहीं पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक भागीरथ सिंह जाडेजा ने कहा कि घटना दोपहर करीब 12:10 बजे हुई। उन्होंने बताया कि आईसीजी का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) जिसमें चालक दल के तीन सदस्य सवार थे, पोरबंदर हवाईअड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

तीनों की हुई मौत

उन्होंने बताया कि चालक दल के तीन सदस्यों को हेलीकॉप्टर से बाहर निकाला गया और गंभीर रूप से जली हुई हालत में पोरबंदर के एक अस्पताल ले जाया गया। कमला बाग पुलिस थाने के निरीक्षक राजेश कन्मिया ने कहा कि चालक दल के सभी तीन सदस्यों की अस्पताल में मौत हो गई।

खेत में उतारा गया हेलीकॉप्टर

बता दें कि पिछले महीने ऐसी ही एक घटना में भारतीय नौसेना के एक हेलीकॉप्टर को ओडिशा के मयूरभंज जिले में धान के एक खेत में आपात स्थिति में उतरना पड़ा था। हालांकि इस दौरान बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। पुलिस ने बताया कि रसगोविंदपुर थाना क्षेत्र के अरमाडा गांव में हेलीकॉप्टर को उतारा गया, जिससे खेत में काम कर रहे किसान हैरान रह गए। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर को उतारने के बाद चालक उससे बाहर आया और इसकी जांच की। करीब 30 मिनट बाद हेलीकॉप्टर ने वहां से उड़ान भरी। एसपी वरुण गुंटुपल्ली ने बताया कि हेलीकॉप्टर में मामूली तकनीकी समस्याएं हुई जिसके कारण यह आपात स्थिति में उतरा, हालांकि चालक ने इसे खुद ही ठीक कर लिया। 

यह भी पढ़ें-

बधाई! भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क वाला देश, जानें खासियत

'आपदा नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे' रोहिणी में बोले पीएम मोदी; जानें और क्या बोले

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement